Kaun Banega Crorepati 13 Contestant: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 13 हमेशा चर्चा में बना रहता है. कभी कंटेस्टेंट को लेकर तो कभी शो में आने वाले गेस्ट लिस्ट को लेकर. ये शो लोगों को कई सवालों के जवाब देकर 7 करोड़ रुपये तक के नकद पुरस्कार जीतने में मदद करता है. इस शो में कई तरह के कंटेस्टेंट आते हैं और अमिताभ बच्चन से अपने जीवन के कई किस्से शेयर करते दिखाई देते हैं. आज रात के शो में सबसे तेज़ फिंगर फर्स्ट ट्रिपल टेस्ट जीतने वाली दिव्या सहाय को कंटेस्टेंट के रूप में हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. उन्होंने बिग बी से कई चीजों के बारे में बात की.






अमिताभ बच्चन ने दिव्या से फिल्मों से रिलेटेड एक सवाल किया. इस सवाल को सुनने के बाद दिव्या ने साझा किया कि उन्हें फिल्में इतनी पसंद हैं कि उन्होंने बॉलीवुड की कोई भी फिल्म नहीं छोड़ी. उन्होंने ये भी साझा किया कि वो बिना मेकअप वाली एक्ट्रेस की तस्वीरें ढूंढती है और उन्हें अपने चेहरे से जोड़ती हैं. ऐसा वो केवल ये पता लगाने के लिए करती हैं कि वो उन से सुंदर लगती हैं कि नहीं. उन्होंने ये भी बताया कि भले ही उन्हें लगता है कि वो कई एक्ट्रेस से सुंदर लगती है, लेकिन उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन से काफी जलन होती है. ऐश्वर्या को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक माना जाता है जिन्होंने मिस वर्ल्ड 1994 प्रतियोगिता जीती थी.


अभिनेत्री ने बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी की है और इस कपल की एक प्यारी बेटी आराध्या है. ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा, ‘मैं आपकी बहू रानी से बड़ी जलती हूं.' बिग बी ने उनसे पूछा क्यों? इस पर दिव्या ने जवाब दिया, ‘उनके जैसी खूबसूरत लड़की 100 साल में केवल एक बार पैदा होती है.’ इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन खूब जोर से हंसते दिखाई देते हैं.


KBC 13: Amitabh Bachchan ने Ritesh Deshmukh को बताया कौन सी डेट नहीं भूलनी चाहिए जीवन में


जब KBC 13 में एक्सपर्ट बनकर टकरा गईं Amitabh Bachchan की कॉलेजमेट, महानायक ने दिया ऐसा रिएक्शन