कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन चल रहा है. शो में अबतक कई कंटेस्टेंट्स लखपति बनकर निकल चुके हैं. राजस्थान में कोटा के रहने वाले  कंटेस्टेंट देशबंधु पांडे ने शुक्रवार को अमिताभ बच्चन के गेल को आगे बढ़ाया. उन्होंने तीन लाइफ लाइन की मदद से दूसरे 'पड़ाव' को पार किया और 3 लाख 20 हजार रुपये जीते. लेकिन वह 6 लाख 40 हजार रुपये के 11वें सवाल का जवाब देने में असफल रहें.


देशबंधु जिस प्रश्न का उत्तर नहीं दे सके, वह था, "इनमें से कौन सा देश पूरी तरह से यूरोप में पड़ता है?" विकल्प थे: रूस, तुर्की, यूक्रेन, कजाकिस्तान.  देशबंधु  पांडे के पास 'विशेषज्ञ से पूछें' की लाइफ लाइन थी, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वह रूस के जवाब को लेकर श्योर हैं. लेकिन यह गलत था. सही उत्तर यूक्रेन था. 


घर ले गए 3 लाख 20 हजार रुपये


इस तरह देशबंधु पांडे ने 3 लाख 20 हजार रुपये घर लेकर गए. हॉट सीट लेने वाली अगली कंटेस्टेंट ग्वालियर, मध्य प्रदेश की एन्ट्रेप्रिन्योर श्रद्धा खरे थीं. उन्होंने दो लाइफलाइन की मदद से 20 हजार रुपये जीते. लेकिन वह 40 हजार रुपये के सातवें सवाल का जवाब नहीं दे पाई.  ये सवाल  एक विजुअल सवाल था, जिसमें श्री श्री रविशंकर की विशेषता वाला एक वीडियो दिखाया गया था. श्रद्धा ने इस सवाल का गलत जवाब दिया.



श्रद्धा खरे नहीं दे पाईं सही जवाब


ये सवाल था,"इनमें से किस संगठन की स्थापना इस आध्यात्मिक गुरू ने 1981 में की थी?" विकल्प थे: ईशा फाउंडेशन, इस्कॉन, ब्रह्मा कुमारी और आर्ट ऑफ लिविंग. श्रद्धा ने ईशा फाउंडेशन को उत्तर के रूप में चुना जो वास्तव में गलत था. सही उत्तर था 'आर्ट ऑफ लिविंग.' इसके साथ ही शो में श्रद्धा का सफर खत्म हो गया और वह सिर्फ 10 हजार रुपये ही जीत सकीं.


ये भी पढ़ें-


In Pics: Anushka Sharma से लेकर Janhvi Kapoor तक, इन एक्ट्रेसज के 12th में थे इतने पर्सेंटेज, सबसे ज्यादा था इस हीरोइन का स्कोर


Romance Overloaded: ब्वॉयफ्रेंड संग रोमांस में डूबी Aamir Khan की बेटी Ira Khan की तस्वीरें वायरल, फर्श पर लेटे नुपूर को इस अंदाज में किया KISS