KBC 13: पूर्व राजनयिक Manju Seth ने 80 हज़ार के सवाल पर छोड़ा शो, क्या आपको पता है उत्तर?
Kaun Banega Crorepati 13: पूर्व राजनयिक मंजू सेठ 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर नहीं दे सकीं 80 हज़ार रुपये के सवाल का जवाब.
Kaun Banega Crorepati 13: मंजू सेठ ने 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) के मंच पर आकर सिर्फ 40 हज़ार रुपये जीते. इतने पर उन्होंने अपनी सभी लाइफ लाइंस का इस्तेमाल भी कर लिया था. 80 हज़ार रुपये के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मंजू सेठ से जो सवाल पूछा था वो था 'अज्ञात भारतीय' की आत्मकथा के बारे में. उन्हें एक किताब का कवर दिखाया गया और पूछा गया कि इसका लेखक कौन है. उनके विकल्प थे, खुशवंत सिंह, राजा राव, नीरद सी चौधरी और आरके नारायण. इस सवाल का सही उत्तर था नीरद सी चौधरी.
View this post on Instagram
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने मंजू से पूछा कि, उन्हें राजनयिक बनने के लिए क्या प्रेरित करता था? इसपर मंजू ने कहा,'बचपन से ही मुझे करंट अफेयर्स, उपन्यास पढ़ने का शौक था और मैं इंदिरा गांधी जी से प्रेरित थी और उनकी तरह ही दिखना चाहती थी, ऐसी सूती साड़ी पहनना और अलग-अलग देशों के लोगों से मिलना चाहती थी और भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती थी'.
जब अमिताभ ने पूछा कि क्या वह कभी दिवंगत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से मिली थीं, तो उन्होंने कहा, 'जब मैंने काम ज्वाइन किया था, उस समय ऑफिस साउथ ब्लॉक में था, काम के बाद मैं जा रही थी और अचानक मैंने इंदिरा जी को लिफ्ट के सामने खड़ा देखा. और मैं उसे देखकर रोमांचित हो गई. उन्होंने हमें शुभकामनाएं दीं और बड़ी शालीनता से बात की, वह मेरे जीवन का सबसे अच्छा क्षण था.'
View this post on Instagram
लंबे समय से चल रहा क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हाल ही में अपने 13वें सीजन के साथ लौटा है. अमिताभ बच्चन ने शो के एक सीजन को छोड़कर सभी को होस्ट किया है, जिसमें उनकी जगह शाहरुख खान को लिया गया था.
यह भी पढ़ेंः
Rekha अपनी खूबसूरती और Fitness के लिए करती हैं बस ये छोटा सा काम, दंग रह जाएंगे उनका Secret जानकर