KBC 13 First Crorepati: दृष्टिहीन कंटेस्टेंट Himani Bundela ने जीते 1 करोड़, क्या दे पाएंगीं सप्तकोटि प्रश्न का सही जवाब
Kaun Banega Crorepati 13: हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) एक टीचर हैं और आगरा की रहने वाली हैं. अब उन्होंने एक करोड़ तो जीत लिए लेकिन क्या हिमानी बुंदेला 7 करोड़ रुपयों के सवाल का जवाब दे पाएंगीं?
![KBC 13 First Crorepati: दृष्टिहीन कंटेस्टेंट Himani Bundela ने जीते 1 करोड़, क्या दे पाएंगीं सप्तकोटि प्रश्न का सही जवाब KBC 13 First Crorepati Blind contestant Himani Bundela becomes first crorepati of kbc 13 KBC 13 First Crorepati: दृष्टिहीन कंटेस्टेंट Himani Bundela ने जीते 1 करोड़, क्या दे पाएंगीं सप्तकोटि प्रश्न का सही जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/d082f3a1884573b18cad8129ec05031f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 13 himani Bundela: कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन (Kaun Banega Crorepati Season) शुरू हो चुका है. 23 अगस्त को पहला एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था. अभी शो को आए महज 4 दिन ही हुए हैं कि केबीसी 13 के पहले करोड़पति कंटेस्टेंट का भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ऐलान कर दिया है. खास बात ये है कि इस बार करोड़पति बनने वालीं एक महिला हैं जिनका नाम हैं हिमानी बुंदेला (Himani Bundela). जिन्होंने दृष्टिहीन होने के बावजूद अपने सपनों की उड़ान भरी और मंजिल को भी पा लिया.
हिमानी बुंदेला बनीं KBC 13 की पहली करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि एक दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला इस सीजन की पहली करोड़पति बन गई हैं. हिमानी खुशमिजाज कंटेस्टेंट रहीं और उनका ये नरम स्वभाव शो में साफ दिखाई दिया. अमिताभ बच्चन भी उनके खेल से काफी प्रभावित दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हिमानी एक टीचर हैं और यूपी के आगरा की रहने वाली हैं. अब उन्होंने एक करोड़ तो जीत लिए लेकिन क्या हिमानी बुंदेला 7 करोड़ रुपयों के सवाल का जवाब दे पाएंगीं? शो के प्रोमो मे दिख रहा है कि सप्तकोटि प्रश्न का जवाब हिमानी बुंदेला अमिताभ बच्चन से लॉक करने के लिए कहती हैं. और वो रिस्क लेने के लिए भी तैयार है अब वो इस सवाल का जवाब दे पाएंगीं या नहीं ये शो का पूरा एपिसोड देखन के बाद ही पता चलेगा. शो का ये स्पेशल एपिसोड 30 और 31 अगस्त को टेलीकास्ट किया जाएगा.
शुक्रवार के एपिसोड में दिखेंगे स्पेशल गेस्ट
कौन बनेगा करोड़पति का 27 अगस्त का एपिसोड काफी शानदार होने वाला है क्योंकि ये होगा स्पेशल एपिसोड जिसमें इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हॉट सीट पर बैठेंगे. इस बीच खेल तो होगा लेकिन साथ ही कुछ पुराने किस्सों से माहौल खुशनुमा भी हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कौन-सा प्राणी पेड़ों पर चढ़ सकता है? KBC 13 में इन सवालों का जवाब देकर डॉ. नेहा बथला ने जीते 12 लाख, जानिए सवाल-जवाब
ये भी पढ़ेंः Kaun Banega Crorepati: जानिए क्या कर रहे हैं अब तक के पिछले सीजंस के विनर?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)