क्या KBC में आकर Kapil Sharma की बढ़ जाती है मार्केट प्राइस? कॉमेडी किंग की फिसलीं जुबान
KBC 13: इस वीक भी शानदार शुक्रवार में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पहुंचेंगे. ये शो कितना मजेदार होने वाला है ये तो काफी दिनों से वायरल हो रहे प्रोमो से पता लगा सकते हैं.
KBC 13: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 13' से सोनी टीवी पर धमाल मचा रहे हैं. अमिताभ बच्चन के शो में हर शुक्रवार को स्टार्स की महफिल सजती है. इसी तरह इस वीक भी शानदार शुक्रवार में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पहुंचेंगे. ये शो कितना मजेदार होने वाला है ये तो काफी दिनों से वायरल हो रहे प्रोमो से पता लगा सकते हैं, जिसमें कपिल, सोनू और बिग बी तीनों ढेर सारी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अब इसी प्रोमो से एक और खुलासा हुआ है, खुलासा कपिल शर्मा की चार्जिंग फीस का.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
एक प्रोमो में आप देख सकते है कि कपिल शर्मा सोनू सूद के साथ शो में एंट्री ले रहे हैं. फिर अमिताभ बच्चन ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर वाले कपिल शर्मा बिग बी का धन्यवाद करते हुए कहते हैं,''बहुत बहुत धन्यवाद..आप जब जब बुलाते हैं, हमारा प्राइस बढ़ जाता है मार्केट में''
इस शो में अमिताभ बच्चन कपिल शर्मा के लेटलतीफी पर भी खूब खिंचाई करते हुए नजर आए. साथ ही सोनू सूद ने भी बताया कि उन्होंने ही कपिल के फिटनेस को मेंटेन करने के लिए अपने ट्रेनर को उनके पीछे लगवाया था. इस बीच कपिल शर्मा ने माना कि उनको ज्यादा फिटनेस की जरुरत लगती नहीं थी क्योंकि उनकी रेटिंग अच्छी खासी आ जाती है. खैर प्रोमो देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ये तो बस ट्रेलर है गुरु, असली पिक्चर तो बाकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

