Neeraj Chopra taught Haryanvi to Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हरियाणवी सीख रहे हैं. जी हां....ये सच है. कम से कम कौन बनेगा करोड़पति यानि केबीसी 13 (KBC 13) के नए प्रोमो से तो साफ हो गया है कि वो हरियाणवी सीखने की कोशिश कर रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के इस हफ्ते के एपिसोड में टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) दिखेंगे और उनके साथ होंगे ओलंपियन पी श्रीजेश और इस दौरान वो अमिताभ बच्चन को सिखाएंगे हरियाणवी. 


हरियाणवी में बोली कविता, हरियाणवी में सिखाया डायलॉग
केबीसी 13 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नीरज चोपड़ा के साथ हैं पी श्रीजेश. पहले तो नीरज सिलसिला फिल्म की कविता ‘मैं और मेरी तन्हाई’ हरियाणवी में बोलकर दिखाते हैं. जिस पर ठहाकों के साथ खूब तालियां पड़ती हैं.वहीं इसके बाद पी श्रीजेश बिग बी को कहते हैं कि वो दोनों उन्हें हरियाणवी सिखाने आए हैं. और फिर वो ज़ंजीर फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग बुलवाते हैं और अमिताभ भी पूरी कोशिश करते हैं. इस पर हर कोई खूब हंसता है और अमिताभ बच्चन भी बेहद खुश हो जाते हैं. 






25 लाख के सवाल तक पहुंचे नीरज चोपड़ा
प्रोमो में दिख रहा है कि नीरज चोपड़ा केबीसी 13 में 25 लाख के सवाल तक पहुंच जाते हैं. अब ये दोनों इस सवाल का सही जवाब दे पाएंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. वहीं आको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल टोक्यो ओलंपिक में जीता था. तो वहीं श्रजेश पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी हैं. जिन्होंने इस बार ओलंपिक में इतिहास रच दिया. भारत लौटने पर हॉकी टीम और नीरज चोपड़ा का भव्य स्वागत हुआ था. जिसके बाद से ही नीरज चोपड़ा की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो गया है. वो जहां भी जाते हैं उन्हें सेलेब्रिटी की तरह ट्रीट किया जाता है.  


ये भी पढ़ेंः मिलिए Bhabi Ji Ghar Par Hain के उस किरदार से जो सिर्फ शो में दिखने के लेता है हज़ारों, महीने भर में हो जाती है लाखों की कमाई


ये भी पढे़ंः ट्रोलर ने Ayushmann Khurrana से कहा था, 'आप हीरो की तरह नहीं दिखते, जानिए एक्टर ने क्या दिया जवाब'