KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 को सभी के बीच जमकर पसंद किया जाता है. बुधवार को सुमित ने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल कर 80 हजार रुपये जीते थे. इसके बाद अगले दिन उनसे सवाल पूछा गया- इनमें से किस सेलिब्रिटी को भारत रत्न नहीं मिला है? उत्तर था- महात्मा गांधी. सवाल- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1994 से 2006 के बीच राज्यसभा में किस राज्य का प्रतिनिधित्व किया था? जवाब- उत्तर प्रदेश. वहीं इस सवाल का जवाब देने के लिए सुमित कौशिक ने एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. वहीं 25 लाख रुपये जीतने के बाद जब सुमित से 50 लाख रुपये का सवाल पूछा गया तो उन्हें इसका सही जवाब नहीं पता था. इसलिए उन्होंने इसके लिए शो छोड़ने का फैसला किया.
सवाल- विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्रों में से एक माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मलाणा गांव के लोग खुद को किस शासक के सैनिकों का वंशज मानते हैं? इस सवाल पर सुमित अटक गए थे और उन्होंने क्विट करने का फैसला किया. इस सवाल का जवाब सिकंदर है. वहीं अमिताभ बच्चन ने सुमित कौशिक से कुछ अलग सवाल भी पूछे कि क्या सुमित को खाना बनाना आता है और क्या वो शादीशुदा है? जिस पर सुमित जवाब देते है कि वो बहुत अच्छा खाना बनाना जानते है. सुमित ने बताया कि वो राजमा चावल बहुत अच्छे से बनाते हैं. क्या कोई सुमित कौशिक से शादी करना चाहेगा? इसके बाद अमिताभ बच्चन समेत वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. बिग बी ने सुमित की काफी तारीफ की और कहा कि उन्हें उन पर बहुत गर्व है.
हर बार की तरह इस बार भी शो सोनी टीवी पर पेश किया जा रहा है. ऐसे में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी फैन्स को खूब एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के नजफगढ़ से केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचे सुमित कौशिक अमिताभ बच्चन से बात करने में बेहद कूल अंदाज में नजर आए. सुमीत और अमिताभ बच्चन के बीच खास प्यार शो की शुरुआत से ही देखने को मिला था.