KBC 13: Satyamev Jayate 2 स्टार John Abaham हॉट सीट पर बैठे-बैठे हो जाते हैं इमोशनल, मस्कुलर एक्टर के आंसुओं से शो में पसरा सन्नाटा
KBC 13: शो के प्रोमो वीडियो के जरिए इस बार आप हसेंगे नहीं बल्कि इमोशमल हो जाएंगे. क्योंकि वीडियो में जॉन अब्राहम को इमोशनल दिखाया गया है और वो रोने लगते हैं.
![KBC 13: Satyamev Jayate 2 स्टार John Abaham हॉट सीट पर बैठे-बैठे हो जाते हैं इमोशनल, मस्कुलर एक्टर के आंसुओं से शो में पसरा सन्नाटा KBC 13: When John Abraham gets emotional and started crying in front of amitabh bachchan KBC 13: Satyamev Jayate 2 स्टार John Abaham हॉट सीट पर बैठे-बैठे हो जाते हैं इमोशनल, मस्कुलर एक्टर के आंसुओं से शो में पसरा सन्नाटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/ba7bc38e869953c651701cb26f01da77_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KBC 13: बॉलीवुड के मस्कुलर एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 25 नवंबर से थिएटर्स में ऑडिएंस को देशभक्ति, एडवेंचर, प्यार सबका मिक्स डोज देने के लिए आ चुका है. इस फिल्म में यारिया की डायरेक्टर रह चुकी दिव्या खोसला भी एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं. दोनों स्टार्स इस फिल्म के प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच दोनों पहुंचेंगे बीग बी अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 के शानदार शुक्रवार के नए एपिसोड में. जिसका प्रोमो हमेशा की तरह शेयर किया जा रहा है. लेकिन शो के प्रोमो वीडियो के जरिए इस बार आप हंसेंगे नहीं बल्कि इमोशमल हो जाएंगे. क्योंकि वीडियो में जॉन अब्राहम को इमोशनल दिखाया गया है और वो रोने लगते हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
शेयर किए गए वीडियो में जॉन KBC के मंच पर काफी मस्ती करते दिखाई देते हैं. वो अपने फुटबॉल ट्रिक्स बीग बी को सिखाते है, अपनी बॉडी फ्लॉन्ट कर सबको हूटिंग करने के लिए मजबूर करते है. इतना ही नहीं वो कुछ एक्शन मूव्स भी दिखाते है. लेकिन अंत तक जाते जाते जॉन काफी इमोशनल दिखाई पड़ते हैं, उनके आंखों में आंसू हर किसी को इमोशनल कर देता है. लेकिन जॉन के रोने की वजह क्या होती है इसका खुलासा तो एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.
फिल्म सत्यमेव जयते 2 की बात करें तो ये मिलाप जावेरी के डायरेक्शन पर बनी हैं. खास बात ये है कि फिल्म में जॉन ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 किरदार निभाए हैं. ट्रेलर में जॉन के डायलॉग्स और एक्शन दमदार हैं. ये लगभग 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. ऐसे में फिल्म से काफी एक्सपेक्टेशन है. अब देखना होगा ये बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)