KBC 14: मुश्किल है 'केबीसी 14' का 11वां सवाल, लेकिन आईटी सेक्टर वाले झट से दे देंग जवाब!
Kaun Banega Crorepati 14 : टीवी के सबसे चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स खुली हुई हैं और अमिताभ बच्चन रोज़ दर्शकों से नए-नए सावल कर रहे हैं.
Kaun Banega Crorepati 14 : टीवी के सबसे चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स खुली हुई हैं और अमिताभ बच्चन रोज़ दर्शकों से नए-नए सावल कर रहे हैं. अगर आप भी अमिताभ बच्चन के शो का हिस्सा बनना चाहते हैं और अब तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो परेशान ना हों क्योंकि आपके पास अभी भी मौका है.
अमिताभ द्वारा रोज़ पूछे जा रहे सवालों का जवाब देकर आप बिग बी के शो का हिस्सा बन सकते हैं. बिग बी ने रजिस्ट्रेशन के लिए 11 वां सवाल पूछा है जो गूगल, अडोब, ट्विटर, आईबीएम और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ से जुड़ा है. इस सवाल का सही जवाब आपके हॉट सीट तक पहुंचने का पहला पड़ाव है जिसे पार कर आप शो का हिस्सा बन सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं क्या है 11वां सवाल.
सवाल : अडोबी, गूगल, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर, इन सभी के सीईओ में क्या समानता है?
A.सभी आईटी स्नातक हैं
B.सभी भारतीय मूल के हैं
C.सभी शतरंज में माहिर हैं
D.सभी ने फिल्मों में अभिनय किया है.
कैसे दें जवाब :
अपना जवाब आप सोनी लिव एप के ज़रिए दे सकते हैं. इसके लिए आप अपने फोन में सोनी लिव एप डाउनलोड करें या पहले से मौजूद है तो अपडेट करें. अगर आप सोनी लिव के जरिए जवाब नहीं देना चाहते तो आप मैसेज के ज़रिए भी जवाब दे सकते हैं, 509093 इस नंबर पर. जवाब देने के लिए अपने मेबाइल फोन पर टाइप करें KBC और साथ में अपना सही जवाब A,B,C या D और अपनी उम्र और जेंडर लिखकर भेज दें. 'कौन बनेगा करोड़पति 14' शो में शामिल होने के लिए आपको इस सवाल का जवाब आज रात 9 बजे से पहले भेजना होगा.
View this post on Instagram