कौन बनेगा करोड़पति 12(Kaun Banega Crorepati 12) चल रहा है. और अब तक शो को तीन करोड़पति मिल चुके हैं. वहीं हाल ही में एक कंटेस्टेंट तेज बहादुर सिंह 1 करोड़ के सवाल का जवाब न दे सके और उन्होंने 50 लाख रुपए जीते. लेकिन सवाल ये कि क्या इस बार कोई ऐसा खिलाड़ी आएगा जो अपने ज्ञान के बलबूते 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब देगा और तोड़ देगा वो रिकॉर्ड जो अब तक नरुला ब्रदर्स(Narula Brothers) के नाम है और पिछले 6 सालों में उसे कोई तोड़ नहीं सका है. 


सीज़न 8 में नरुला ब्रदर्स ने बनाया था रिकॉर्ड


साल 2014 में कौन बनेगा करोड़पति के आठवे सीज़न में दो भाईयों की जोड़ी इस खेल को खेलने के लिए पहुंची. नाम था अचिन नरुला और सार्थक नरुला(Achin and sarthak Narula). इन दोनों ने मिलकर ऐसा गेम खेला कि एक के बाद एक जवाब देते हुए ये 7 करोड़ के सवाल तक जा पहुंचे. हर कोई तब दांतों तले उंगलियां दबाए बैठा था.  आखिरकार इस जोड़ी ने कमाल कर दिया और 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर ये रकम अपने नाम कर ली. साथ ही वो रिकॉर्ड भी जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. 


7 करोड़ के लिए ये था सवाल


अचिन और सार्थक नरुला से 7 करोड़ के लिए जो सवाल पूछा गया था. वो था -  


सूरत में उतरने वाला पहला ब्रिटिश व्यापारिक जहाज 'हेक्टर ’की कमान किसने संभाली?


जिसका सही जवाब था विलियम हॉकिन्स. और इसका सही जवाब देकर नरुला भाईयों ने इस शो को जीत लिया था. 


अब तक कोई नहीं जीत सका 7 करोड़


 KBC 8 के बाद कोई भी अब तक 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं दे सका है. कोशिश तो कईयों ने की लेकिन सफल न हो सके. इसीलिए नरुला ब्रदर्स का ये रिकॉर्ड अभी तक कायम है. हालांकि इस सीज़न से उम्मीद लगाई जा रही थी कि कोई ना कोई इस बार यकीनन 7 करोड़ की धनराशि जीत ही लेगा लेकिन अभी तक यह मुमकिन नहीं हो सका है. हालांकि इस शो को तीन करोड़पति मिल चुके हैं. वो भी तीनों महिला. मोहिता शर्मा, अनुपा दास और नाज़िया नसीन 1 करोड़ की राशि जीत चुकी हैं.


ये भी पढ़ें ः बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट बने Abhinav Shukla, कछुए की चाल चलकर कई 'खरगोशों' को पछाड़ा