कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और इस शो में हिस्सा लेने के लिए दर्शकों से हर रोज एक सवाल पूछे जा रहे हैं. गुरूवार को इसकी रजिस्ट्रेशन के लिए 13वां सवाल पूछा गया. इस बार ये सवाल शरीर के अंग से जुड़ा है. इस बार का सवाल रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सभी सवालों में सबसे मुश्किल है. तो सावल देखिए और सही जवाब भेज दीजिए. अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से 13वां सवाल ये पूछा


इनमें से क्या हड्डी से बना होता है?
A. वालरस के दांत B. गैंडे की सींग C. हिरण के सींग की शाखाएं D. गजदंत


इस सवाल का सही जवाब आपको 22 मई यानी आज रात 9 बजे से पहले भेजना है. आप एसएमएस या सोनी लिव ऐप के जरिए इसका जवाब दे सकते हैं. एसएमएस के जरिए जवाब देने के लिए KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D) {space} उम्र {space} लिंग (पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें.





वहीं अगर आप सोनी लिव ऐप से जवाब देना चाहते हैं तो पहले ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें इसके बाद अपना नाम, उम्र और सही जवाब लिखकर भेज दें. जिसका जवाब सही होगा उसे कम्प्यूटर द्वारा चुना जाएगा और अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा.





शॉर्ट-लिस्टेड प्रतियोगियों को डिजिटल रूप से ऑडिशन के लिए कहा जाएगा और सोनीलिव ऐप के माध्यम से एक जनरल नॉलेज परीक्षा को ऑनलाइन क्लियर करने के लिए कहा जाएगा. उन्हें टेस्ट के साथ एक वीडियो भी जमा करना होगा.


रजिस्ट्रेश, ऑडिशन और वीडियो प्रस्तुत करने के बाद, अंतिम चरण पर्सनल इंटरव्यू है. ये इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे जिसके बाद अंतिम प्रतियोगियों की एक सूची जारी की जाएगी और जिनके पास 'फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट' खेलने का मौका होगा उन्हें सूचित किया जाएगा.