लोगों के सिर से अभी राजामौली की 'आरआरआर' का खुमार उतरा भी नहीं था कि अब एक और साउथ इंडियन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने के लिए तैयार हो गई है. कल यानी 14 अप्रैल से सोशल मीडिया पर सिर्फ एक फिल्म की चर्चा हो रही है और वो फिल्म है प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सुपरस्टार यश स्टारर 'केजीएफ 2'. हाल ही में बड़े पर्द पर रिलीज हुई 'केजीएफ 2' इस वक्त हर तरफ छाई हुई है.
फिल्म सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही है और लोग यश की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. तीन साल से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे केजीएफ 2 को लेकर फैंस को बहुत उम्मीदें थीं और फिल्म फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी भी उतरी है. फिल्म को समीक्षाकों की भर-भरकर तारीफें तो मिल ही रही हैं साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी 'केजीएफ 2' ने पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई की है.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक 'केजीएफ 2' ने प्रभास की 'वॉर' और आमिरा खान की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को पछाड़ते हुए पहले ही दिन भारत में 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. तरण ने अपने ट्वीट में तीनों फिल्मों का फर्स्ट डे का कलेक्शन शेयर किया जिसके मुताबिक 'केजीएफ 2' ने 53.95 करोड़ रुपए कमाए हैं, जब्कि 'वार' ने पहले दिन 51 करोड़ और ठग्स ऑफ हिन्दुस्तोन ने 50 करोड़ की कमाई की थी.
केजीएफ को भी छोड़ा पीछे...
'केजीएफ 2' की दीवानगी का आलम ये है कि फिल्म ने कमाई के मामले में पहले ही दिन अपने पहले पार्ट 'केजीएफ' को पीछे छोड़ दिया है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में दोनों पार्ट्स के फर्स्ड डे कलेक्शन की जानकारी दी है. तरण के मुताबिक, 'केजीएफ 1' के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 44 करोड़ की कमाई की थी वहीं 'केजीएफ 2' ने 53.95 करोड़ की कमाई की है.