सुपरस्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 का तूफान बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ता जा रहा है. इस फिल्म का जलवा कायम है और एक हफ्ते में ही ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है जिसकी वजह से इसके बॉक्स ऑफिस में इजाफा हो रहा है. फिल्म के हिंदी वर्जन का आठवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. वीकडे में भी केजीएफ चैप्टर धमाल मचा रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने केजीएफ चैप्टर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 268.63 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
आठवें दिन कमाए इतने करोड़
केजीएफ 2 अब महामारी के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़, दूसरे दिन 46.79 करोड़, तीसरे दिन 42.90 करोड़, चौथे दिन 50.35 करोड़, पांचवे दिन 25.57 करोड़, छठे दिन 19.14 करोड़, सातवें दिन 16.35 करोड़ और आठवें दिन 13.58 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म के हिंदी वर्जन का टोटल कलेक्शन 268.63 करोड़ हो गया है.
केजीएफ चैप्टर 2 में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में संजय दत्त नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं. फिल्म में रॉकी भाई का अंदाज शानदार है जिसके आगे हर कोई फीका पड़ गया है. इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.
केजीएफ चैप्टर 2 ने बाहुबली, दंगल और 2.0 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सारी भाषाओं में देखा जाए तो ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट को बेहद पसंद करती हैं नीतू कपूर, भरी महफिल में बहू के लिए कही ऐसी बात
संजीव कुमार के शादी न करने के पीछे ये थी वजह, महिलाओं के बारे में रखा करते थे ऐसी सोच!