KGF 2 Box Office Collection: इन फिल्मों को पछाड़ने को तैयार 'KGF 2', जानें फिल्म का अब तक कलेक्शन
KGF 2 Box Office Collection: अगर हम कहें कि यश की फिल्म 'केजीएफ 2' पर्दे पर गदर काट रही है तो शायद गलत नहीं होगा. केजीएफ की सफलता के बाद लोगों को इसके दूसरे पार्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार था
![KGF 2 Box Office Collection: इन फिल्मों को पछाड़ने को तैयार 'KGF 2', जानें फिल्म का अब तक कलेक्शन KGF 2 Box Office Collection yash Movie soon to Enter in 300 crore Club KGF 2 Box Office Collection: इन फिल्मों को पछाड़ने को तैयार 'KGF 2', जानें फिल्म का अब तक कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/1e4fbfb1d1d34040ead5d6e456586340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर हम ये कहें कि यश की मल्टीस्टारर फिल्म 'केजीएफ 2' पर्दे पर गदर काट रही है तो शायद गलत नहीं होगा. केजीएफ की सफलता के बाद लोगों को इसके दूसरे पार्ट यानी 'केजीएफ 2' का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार था, और फिल्म के दूसरे पार्ट ने तो मानो पहले को भी पीछे छोड़ दिया है. पहले ही दिन से धुंआधार कमाई कर रही प्रशांत नील की 'केजीएफ 2' अगर इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने का लेटेस्ट कलेक्शन अपडेट शेयर किया है जिसके बाद मुताबिक महज़ 10 दिन में 'केजीएफ 2' भारत में 298 करोड़ रुपए कमा चुकी है और ये कलेक्शन तो सिर्फ हिंदी भाषा का है. इसी के साथ 'केजीएफ 2' महामारी के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़, दूसरे दिन 46.79 करोड़, तीसरे दिन 42.90 करोड़, चौथे दिन 50.35 करोड़, पांचवे दिन 25.57 करोड़, छठे दिन 19.14 करोड़, सातवें दिन 16.35 करोड़, आठवें दिन 13.58 करोड़, 9वें दिन 11.56 करोड़ और 10वें दिन 19.25 करोड़ कमाकर 298.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. यानी आज फिल्म 300 करोड़ बड़ी आसानी से पार कर लेगी और 300 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो जाएगी.
#KGF2 continues to rule hearts and #BO...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2022
⭐ Will score TRIPLE CENTURY today [second Sun; Day 11]
⭐ First film to hit ₹ 300 cr since #War [2019]
⭐ 10th film to swim past ₹ 300 cr mark
[Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 18.25 cr. Total: ₹ 298.44 cr. #India biz. #Hindi pic.twitter.com/3G5Te3Te2D
300 करोड़ के क्लब में अभी तक पीके, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, दंगल , टाइगर जिंदा है, पद्मवात, संजू, वार शामिल हैं.हालांकि 'बाहुबली' के 500 करोड़ वाले क्लब तक पहुंचने में अभी 'केजीएफ 2' को थोड़ा वक्त लगेगा.
₹ 300 CR CLUB & ITS MEMBERS...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2022
⭐ 2014: #PK
⭐ 2015: #BajrangiBhaijaan
⭐ 2016: #Sultan
⭐ 2016: #Dangal
⭐ 2017: #TigerZindaHai
⭐ 2018: #Padmaavat
⭐ 2018: #Sanju
⭐ 2019: #War
⭐ 2022: #KGF2
🔥🔥🔥 #Baahubali2 [2017] is the *ONLY* film in ₹ 500 cr Club.#India biz. #Hindi pic.twitter.com/B7NpXPcE8q
इस फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रसाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है.
Ranbir-Alia की शादी के बाद सामने आई उनकी 18 साल पुरानी रोमांटिक तस्वीर, इस तरह साथ बैठा दिखा कपल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)