KGF 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर KGF 2 की आंधी बरकरार, 1000 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, टूटेंगे कई रिकॉर्ड
KGF 2 Box office Collection:गौर करने वाली बात है कि केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई पर हाल में रिलीज हुई फिल्मों सुपरस्टार विजय की ‘बीस्ट’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ से कोई फर्क नहीं पड़ा.
![KGF 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर KGF 2 की आंधी बरकरार, 1000 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, टूटेंगे कई रिकॉर्ड KGF 2 close to 1000 crores collection at the box office KGF 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर KGF 2 की आंधी बरकरार, 1000 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, टूटेंगे कई रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/49809c4401603d3b3400590ec8525578_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KGF 2 Box office Update: कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की आंधी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. लगातार दो हफ़्तों से केजीएफ चैप्टर 2 का क्रेज दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जल्द ही सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है. फिल्म ने मंगलवार को 19 करोड़ रुपए की कमाई की है वहीं, यदि फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो यह 926 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जा रही है. ख़ास बात यह है कि फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ अकेले हिंदी मार्केट में 336 करोड़ की कमाई कर चुकी है और कमाई के मामले में जल्द ही बाहुबली और दंगल जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ने के लिए तैयार है.
ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने 200 करोड़ रुपए की कमाई की है. यहां गौर करने वाली बात है कि केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई पर हाल में रिलीज हुई फिल्मों सुपरस्टार विजय की ‘बीस्ट’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ से कोई फर्क नहीं पड़ा.
आपको बता दें कि हिंदी मार्केट में सर्वाधिक 387 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अभी भी ‘दंगल’ के पास है. हालांकि, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रफ़्तार देखकर लग रहा है कि यह फिल्म जल्द ही कमाई के मामले में ‘दंगल’ को पीछे छोड़ देगी.
आपको बता दें कि इस बीच ‘केजीएफ चैप्टर 3’ की रिलीज को लेकर भी फैन्स के मन में सवाल उठ रहे हैं. माना जा रहा है कि ‘चैप्टर 2’ की सफलता को देखते हुए फिल्म के मेकर्स इसका तीसरा पार्ट भी बनाएंगे.
क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)