केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन में 'रॉकी भाई' यश को इन्होंने दी है अपनी दमदार आवाज...
'केजीएफ 2' के हिंदी वर्जन यश की दमदार आवाज बने थे ये डबिंग आर्टिस्ट सचिन गोले...जानिए इनके बारे में सबकुछ.
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. हर दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ नए रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. फिल्म में सुपरस्टार यश के शानदार अभिनय, एक्शन और दमदार का आवाज का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यश की आवाज को हिंदी में दमदार आवाज बनाने वाला आखिर वो डबिंग आर्टिस्ट हैं कौन...
फिल्म केजीएफ 2 सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है. फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधी शेट्टी भी लीड रोल में नजर आईं हैं. फिल्म में लीड एक्टर यश के दमदार अभिनय ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है. सिनेमाघरों में यश की हिंदी दमदार आवाज पर दर्शकों ने खूब सीटियां बजाई हैं, लेकिन यश की आवाज को हिंदी में डब कर हम तक पहुंचाने का काम एक डबिंग आर्टिस्ट ने किया है.
तो चलिए अब हम आपको बता देते हैं कि आखिर वो कौन है. केजीएफ 2 में यश की आवाज को हिंदी में डब डबिंग आर्टिस्ट सचिन गोले ने किया है. केजीएफ में फ़िल्म के हिंदी वर्ज़न में यश को अपनी आवाज़ देकर डबिंग आर्टिस्ट सचिन गोले भी सुर्ख़ियों में आ गये हैं. सचिन इससे पहले केजीएफ के लिए भी अपनी आवाज दे चुके हैं. इतना ही नहीं सचिन गोले अब तक कई साउथ फिल्मों के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं. सचिन की मानें तो वो मुंबई में हीरो बनने का सपना लेकर आए थे.
भूल भुलैया 2 में इस किरदार से सबकी रूह कंपाने आ रही हैं कियारा आडवाणी, सामने आई पहली झलक
मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के सदमें से नहीं आईं हैं अभी भी बाहर, कहा-'मेंटली नहीं हुई हूं ठीक'