K.G.F: Chapter 2 Earns 433.74 cr hindi version : रॉकी भाई का फीवर अभी भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF: Chapter 2) की कमाई छठे हफ्ते में भी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा लग रहा है की बाकी फिल्में यश स्टारर केजीएफ के सामने घुटने टेक चुकी हैं. 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई यश की ये धमाकेदार फिल्म साउथ में धमाल मचाने के साथ ही बॉलीवुड पर भी अपना दबदबा बनाए हुए है. बॉक्स ऑफिस पर 42 दिन भी कमाई का आंकड़ा लाखों में है. दूसरे महीने में भी फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए टिकट खरीदने में लगे हैं.
हम आपके लिए 'केजीएफ: चैप्टर 2' के हिंदी वर्जन का डाटा लेकर आ चुके हैं. केजीएफ चैप्टर 2 ने शुक्र को 32 लाख, शनि को 55 लाख, रविवार को 83 लाख, सोम को 32 लाख, मंगल को 28 लाख, बुध को 27 लाख, गुरु को 22 लाख की कमाई इकट्ठी की है.
केजीएफ के हिंदी वर्जन ने कुल ₹ 433.74 करोड़ रूपए कमाए हैं. वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात की जाए तो छठे हफ्ते में भी फिल्म ने 1230.14 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है.
Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस