KGF 2 Star Yash Net Worth: 2022 जहां बॉलीवुड फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा वहीं, साउथ की फिल्मों ने इस साल सफलता के ज़बरदस्त झंड़े गाड़े हैं. इस साल रिलीज हुई ऐसी ही एक फिल्म है ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) जिसने कमाई के सभी रिकार्ड्स को ध्वस्त कर दिया था. एक और जहां बॉलीवुड के नामी स्टार्स की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक औंधे मुंह गिर रहीं हैं वहीं, अप्रैल 2022 में रिलीज हुई ‘केजीएफ 2’ ने महज चार दिनों में ही 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी.


आपको बता दें कि इस फिल्म में यश (Yash) ने रॉकी की भूमिका निभाई है. फिल्म का पहला पार्ट 2018 में रिलीज किया गया था और वह भी सुपरहिट था. बहरहाल, बात यदि फिल्म के हीरो यश की करें तो वैसे तो यश साउथ सिनेमा में काफी दिनों से सक्रिय थे लेकिन उन्हें सही मायनों में सफलता फिल्म ‘केजीएफ’ की रिलीज के बाद ही मिली थी. केजीएफ की रिलीज के बाद से ही यश की पॉपुलैरिटी का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा था.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश आज की तारीख में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं. यश जहां फिल्मों के लिए 20 करोड़ रुपए तक चार्ज कर रहे हैं वहीं फिल्म केजीएफ 2 के लिए एक्टर ने 27 करोड़ रुपए तक चार्ज किए थे. 




 
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यश एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. एक्टर के पिता कर्नाटक स्टेट रोडवेज की बस चलाया करते थे. आपको बताते चलें कि यश अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर फिल्मों में आए थे. यश पढ़ाई छोड़कर चेन्नई से बेंगलुरु आए थे और यहां उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था जिसके बाद उन्हें एक टीवी सीरियल में काम मिला और फिर फिल्मों में साइड रोल मिलने लगे और उनका सफर शुरू हो गया जिसके बाद उन्होंने दोबारा मुड़कर पीछे नहीं देखा. 


5 साल पहले Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बावजूद करोड़ों की मालकिन हैं Disha Vakani, इतनी है नेटवर्थ!


Raju Srivastava Health Update: AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन