KGF स्टार Yash ने पत्नी के साथ इस सादगी से मनाया वैलेंटाइन्स डे, गले लगाते हुए ये तस्वीर वायरल
KGF Yash valentine's Day Photo : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश इंडिया के कुछ बेहतरीन हीरोज़ में से एक हैं. साउथ में यश की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, .
KGF Yash valentine's Day Photo : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश (Yash) इंडिया के कुछ बेहतरीन हीरोज़ में से एक हैं. साउथ में तो यश की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है ही, लेकिन 'केजीएफ' (KGF) के बाद तो मानो यश को लेकर देशभर की लड़कियों में अलग ही दीवनगी हो गई है. इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी यश बहुत सादगी भरा जीवन जीते हैं. अगर आप उनका इंस्टाग्राम देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि एक्टर सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव हैं और फिल्मों के अलावा उनके ज्यादातर पोस्ट पत्नी और बच्चों के साथ ही हैं.
अब हाल ही में यश ने वैलेंटाइन्स डे भी उतनी ही सादगी के साथ सेलिब्रेट किया. यश ने तो अपने इंस्टाग्राम पर वैलेंटाइन्स डे की कोई फोटो शेयर नहीं, लेकिन उनकी पत्नी राधिका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम पर वैलेंटाइन्स डे की कुछ खूबसूरत फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज़ में यश और राधिका डिनर डेट पर नज़र आ रहे हैं. राधिका ने दो फोटो शेयर की हैं. पहली फोटो में एक्टर अपनी पत्नी को गले लगाए खड़े हैं और उनके पीछे एक खूबसूरत सी डेकोरेशन नज़र आ रही है वहीं दूसरी फोटो में सिर्फ डिनर लोकेशन नज़र आ रही है. फोटो शेयर करते हुए राधिका ने लिखा, 'साथ में हमेशा बेहतर होते हैं...सभी को वैलेंटाइन्स डे मुबारक'. देखें फोटो.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि यश की 'केजीएफ' की सक्सेस के बाद लोगों को अब 'केजीएफ 2' का बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म इसी साल 22 अप्रेल को रिलीज़ की जाएगी. 'केजीएफ टू' में यश के साथ इस बार बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और एक्ट्रेस रवीना टंडन भी नज़र आएंगी. फिल्म का निर्देशन Prashanth Neel ने किया है. फिल्म के दमदार पोस्टर और ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है जो की काफी दमदार है.