घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर एक्टर बने KGF स्टार यश, अब एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं करोड़ों!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश इस समय साउथ सिनेमा के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं.
डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘केजीएफ चैप्ट 2’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म में सुपरस्टार यश हैं जिनके ज़बरदस्त एक्शन देख फैन्स फूले नहीं समा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है यही कारण है कि फिल्म ने महज चार दिनों में 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. आपको बता दें कि इस धांसू एक्शन फिल्म का पहला पार्ट 2018 में रिलीज किया गया था और तब से ही फैन्स को इसके दूसरे पार्ट का इंतज़ार था.
बहरहाल, आज हम आपको इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आए एक्टर यश के बारे में बताने आ रहे हैं. 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ’ के बाद से ही यश की पॉपुलैरिटी का ग्राफ बढ़ने लगा था. यह कहना गलत नहीं होगा कि केजीएफ की रिलीज के बाद ही यश को सही मायनों में पहचान मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश इस समय साउथ सिनेमा के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं.
बताया जाता है कि यश एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए तक चार्ज कर रहे हैं. वहीं, ख़बरों की मानें तो यश ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लिए 27 करोड़ की भारी भरकम फीस ली है. आपको बता दें कि यश मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और उनके पिता कर्नाटक स्टेट रोडवेज की बस चलाया करते थे.
कहते हैं कि यश के घरवाले चाहते थे कि वे पढ़ लिखकर नौकरी करें लेकिन यश को बचपन से ही एक्टर बनना था. यही वजह थी कि घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर यश ने ग्लैमर की फील्ड को चुना और आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में है. बहरहाल, आपको बता दें कि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में यश के साथ ही रवीना टंडन, संजय दत्त और प्रकाश राज आदि भी मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें-
लता दीदी को याद कर इमोशनल हुईं आशा भोंसले, कहा- वो अभी भी मेरे साथ...
अतरंगी सारा अली खान का फिर दिखा अनूठा अंदाज, नमक के पहाड़ के आगे खूब लगाए ठुमके