Khatron Ke Khiladi 11 latest Episode: बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) दोनों की दुश्मनी के बारे में हर कोई वाकिफ था. शो में कभी भी दोनों ने एक दूसरे को पसंद नहीं किया और कई बार आपसी मतभेदों के कारण ये एक दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाई दिए. लेकिन खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) में अब दोनों ने पिछली बातें भुलाकर किया है एक दूसरे के साथ मजेदार टास्क. जिसे देखकर दर्शको को तो मजा आएगा ही, लेकिन इसे करने के दौरान हुई खूब मस्ती मजाक और शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) से लेकर बाकी कंटेस्टेंट तक सभी को खूब मजा आया. 


कीड़ों के बीच फंसे अभिनव और राहुल 
राहुल वैद्य और अभिनव शुक्ला को एक साथ इस हफ्ते एक स्पेशल टास्क करना होगा, जिसमें दोनों को अलग अलग बॉक्स में गले तक ढक दिया जाएगा और अंदर होंगे ढेर सारे कीड़े. अब करना ये होगा कि दोनों को ये टास्क मुंह से करना है. एक जन को एक चाबी मुंह से उठानी है और दूसरे को मुंह के जरिए ही देनी है. चाबी लेकर दूसरा कंटेस्टेंट एक ताला खोलेगा. ऐसे करके उन्हें 4 ताले खोलने होंगे और जब चारों ताले खुल जाएंगे तो टास्क पूरा हो जाएगा. इसी टास्क के दौरान हर कोई खूब मस्ती करते हुए दिखाई दिया. 






वैसे आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 11 में एक बड़ा ट्विस्ट दिखा है. वो ये कि शो से बाहर हो चुके तीन कंटेस्टेंट को फिर से शो में लाया गया है. विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल और सौरभ राज जैन को फिर से एक मौका दिया गया है. क्योंकि ये शो में दूसरों की गलतियों के कारण बाहर हुए थे. विशाल आदित्य सिंह, निक्की तंबोली के परफॉर्म न करने के कारण बाहर हुए थे. सौरभ राज जैन को अर्जुन बिजलानी ने कार्ड का फायदा उठाते हुए शो से बाहर करवा दिया था. आस्था गिल भी टास्क के चलते बाहर हुई थी.      


ये भी पढ़ेंः


हाथ फैलाकर आसमान में पंछियों की तरह 'उड़ीं' Divyanka Tripathi, बोलीं – सपना या हकीकत?


Khatron Ke Khiladi 11: आखिर किससे घबराए हैं कंटेस्टेंट, Shweta Tripathi, Rahul Vaidya, Divyanka Tripathi, Arjun Bijlani की उड़ी रातों की नींद