Khatron Ke Khiladi 11 Finale: बिजली के झटके लगने पर Arjun Bijlani और Vishal Aditya Singh ने किए कई खुलासे
Khatron Ke Khiladi 11: खतरों के खिलाड़ी 11 आखिरकार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. वहीं होस्ट रोहित शेट्टी और कंटेस्टेंट्स को अक्सर दूसरे कंटेस्टेंट्स की टांग खींचते हुए देखा गया है.

Khatron Ke Khiladi 11 Winner: खतरों के खिलाड़ी 11 आखिरकार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है क्योंकि जल्द ही 6 कंटेस्टेंट अंतिम खतरों के खिलाड़ी 11 ट्रॉफी के लिए तैयार हैं. सभी कंटेस्टेंट ने शो में कई रोमांचक और साहसी स्टंट किए. लेकिन स्टंट के अलावा उन्हें शूटिंग के दौरान खूब मस्ती करते हुए भी देखा गया. होस्ट रोहित शेट्टी और कंटेस्टेंट्स को अक्सर दूसरे कंटेस्टेंट्स की टांग खींचते हुए देखा गया. हाल के प्रोमो में ये देखा गया है कि अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य सिंह को लाई डिटेक्टर कुर्सी पर बैठना पड़ा, जहां कई सवाल किए गिए, जहां उनको सच बोलना था.
View this post on Instagram
अर्जुन पहले बैठे थे और रोहित शेट्टी ने उनसे पूछा कि वो अगले सीजन के होस्ट के रूप में किसे देखना चाहते हैं. इस पर वो कहते हैं, आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता और मैं सच कह रहा हूं और बजर लाल हो जाता है और उन्हें बिजली के झटके लगते हैं. फिर वो सच कहते हैं कि वो शो का होस्ट बनना चाहते है. हर कोई फूट-फूट कर रोता भी देखाई देता हैं क्योंकि ये बिजली के झटका काफी दर्द भरा होता है. राहुल वैद्य की शायरी के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना है कि वो उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें भी इस बात पर एक झटका लगता है. अंत में खुलासा करते हैं कि उसकी शायरी सुनकर उसके कान बह जाते हैं.
आगे विशाल आदित्य सिंह थे और उन्हें एक शर्त दी गई कि अगर श्वेता मम्मा और सना नाव पर हैं और वो डूब रही है, तो वो किसे बचाएगा. वो कहते हैं कि ये बहुत स्पष्ट है कि वो मां को बचा लेगा, लेकिन इस जवाब पर भी उन्हें बिजली का झटका लगता है. फिर वो कहते हैं कि मैं सना को बचा लूंगा. वो अंत में खुलासा करते हैं कि वो उन दोनों को पानी में फेंक देंगे और केवल खुद को बचाएगा. ये सुनकर हर कोई हंसता दिखाई देता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

