12 साल की उम्र से काम करने लगी थीं Shweta Tiwari, अपने दम पर बनाई पहचान लेकिन दो शादियां रहीं नाकाम!
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश में हुआ था. उन्होंने 12 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली सैलरी 500 रुपए थी.
![12 साल की उम्र से काम करने लगी थीं Shweta Tiwari, अपने दम पर बनाई पहचान लेकिन दो शादियां रहीं नाकाम! Khatron Ke Khiladi 11 contestant Shweta Tiwari unknown facts 12 साल की उम्र से काम करने लगी थीं Shweta Tiwari, अपने दम पर बनाई पहचान लेकिन दो शादियां रहीं नाकाम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/023265c4d47dabd297a4548c5bbffd72_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वह टेलीविजन की दुनिया में जाना-माना नाम हैं और सालों की मेहनत के बाद एंटर टेनमेंट की दुनिया में एक मुकाम हासिल किया है. श्वेता जल्द ही स्टंट रियलटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगी. उससे पहले जानते हैं चलिए उनसे जुड़े कुछ फैक्ट्स.
श्वेता का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश में हुआ था. उन्होंने 12 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली सैलरी 500 रुपए थी जो कि उन्होंने एक ट्रेवल एजेंसी में काम करके कमाई थी. छोटे-मोटे रोल्स के बाद श्वेता को एकता कपूर के सीरियल कसौटी ज़िंदगी के में प्रेरणा का लीड रोल मिला. इस शो ने प्रेरणा को जबरदस्त फैन फॉलोइंग दिलाई थी और वह घर घर में प्रेरणा क नाम से पॉपुलर हो गई थीं. इसके बाद श्वेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं दिखा. 2001 में शुरू हुआ शो सालों टीवी पर छाया रहा और श्वेता की पॉपुलैरिटी भी बरकरार रही. इसके बाद शवता ने कुछ हिंदी, पंजाबी, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम किया.
उन्होंने नेपाली फिल्म त्रिनेत्र में भी काम किया है. श्वेता ने पहली शादी एक्टर राजा चौधरी से की थी. 9 साल की शादी के दौरान दोनों एक बेटी पलक के माता-पिता बने. दोनों के बीच घरेलू झगड़े बढ़ते गए और श्वेता नी फिर राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक ले लिया था. तलाक के बाद बेटी पलक की कस्टडी श्वेता को मिली और उन्होने सिंगल मदर के तौर पर बेटी की परवरिश की. इसके बाद श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की. शादी के बाद दोनों बेटे रेयांश के माता-पिता बने लेकिन इनके रिश्ते में भी दरार आ गई. श्वेता ने अभिनव पर भी घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे जिसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे.
ये भी पढ़ें :
हीरो से पीछे नहीं हैं साउथ की टॉप अभिनेत्रियां, Anushka Shetty से Nayanthara तक की करोड़ों में है फीस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)