दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वो अपनी अदाकारी से सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं, वहीं अब वो स्टंट करने में हाथ आजमाती नजर आएंगी. हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी अपने अपकमिंग शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग करके केप टाउन से भारत लौटी हैं. दिव्यांका ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 के बारे में बात की और अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके पति विवेक दहिया उनका सपोर्ट करते रहे. यहां दिव्यांका ने ये भी बताया कि वो अपने प्रोजेक्ट्स में अपने स्टंट खुद करना चाहती है और बॉडी डबल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती.






दिव्यांका ने आगे कहा कि ''खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा बनना मेरे जीवन का अब तक का सबसे प्यारा अनुभव रहा है. यह अनुभव यादगार रहा है और मैं इसे जीवन भर याद रखूंगी. मुझे नहीं लगता कि इसके बाद मुझे अपने जीवन में इतना सुंदर अनुभव कभी मिलने वाला है. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने शो के लिए हां कह दी. हालांकि, पहले मुझे लगा था कि मैं इस चुनौती के लिए तैयार नहीं हूं लेकिन मैं खुश हूं कि मैं गलत साबित हुई'.






इतना ही नहीं दिव्यांका ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि, 'मैंने अब तक ऑनस्क्रीन जो भी किया है, मैं उससे कुछ अलग करना चाहती थी. लॉकडाउन के दौरान जब मैं एक्टिंग से दूर थी, तब मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने एडवेंचरस साइड को मिस कर रही हूं. मैं वास्तव में ट्रेकिंग के लिए जाना चाहती थी और अचानक खतरों के खिलाड़ी 11 का प्रस्ताव मेरे पास आया. मुझे लगा कि मैं सच में इस मौके का इंतजार कर रही थी'.






वहीं, अपने पति की तारीफ करते हुए दिव्यांका ने कहा, 'विवेक मेरा सबसे बड़ा सहारा रहे, क्योंकि मुझसे ज्यादा उन्हें मुझ पर भरोसा था. वहीं, मैं यहां अपने स्टंट बिना किसी बॉडी डबल की मदद से करना चाहती थी. अब लोग मेरे नए-नए रूप देखेंगे. मैं अब पुलिस या सेना अधिकारी की भूमिका निभाना चाहती हूं. मेकर्स को मेरा चेहरा बहुत मासूम लगता है लेकिन इस चेहरे के पीछे बहुत ताकत है और मैं उस ताकत को पर्दे पर दिखाना चाहती हूं'.


ये भी पढ़ेंः


19 साल में करोड़ों की मालकिन हैं Jannat Zubair, सीरियल के अलावा इन चीजों से होती है तगड़ी कमाई


TMKOC: 'बबीताजी' के पोस्ट पर 'टप्पू' ने किया ऐसा कमेंट कि मच गया हंगामा