Khatron Ke Khiladi 11: टास्क करते हुए रोईं और चिल्लाईं Nikki Tamboli, देखें नए प्रोमो का वीडियो
शो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11 (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग हाल ही में केप टाउन में खत्म हुई है.सोमवार को शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने रैपअप अनाउंस किया था. केपटाउन में 42 दिन के लंबे शेड्यूल के बाद 21 जून को शूट का पैकअप हो गया.
![Khatron Ke Khiladi 11: टास्क करते हुए रोईं और चिल्लाईं Nikki Tamboli, देखें नए प्रोमो का वीडियो Khatron Ke Khiladi 11 New Promo Out: Nikki Tamboli Cries while doing stunt Khatron Ke Khiladi 11: टास्क करते हुए रोईं और चिल्लाईं Nikki Tamboli, देखें नए प्रोमो का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/7c625c88fac77abfd96f4e403a41d445_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टंट बेस्ड रियलटी शो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11(Khatron Ke Khiladi 11) इस महीने के अंत तक टीवी पर प्रीमियर हो सकता है और मेकर्स इसके रोमांचक प्रोमोज रिलीज कर दर्शकों का उत्साह जगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में कलर्स टीवी ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें निक्की तंबोली कई तरह के सांप और कीड़ों के बीच परफॉर्म करती नज़र आ रही है. वह जोर से चिल्ला रही हैं और रो रही हैं. प्रोमो की शुरुआत में शो के होस्ट रोहित निक्की तंबोली का मज़ाक उड़ाते हुए चीखी तंबोली बोल रहे हैं, फिर निक्की को मकड़ियों, छिपकलियों और साँपों के बीच स्टंट परफॉर्म करते दिखाया जाता है. रोहित कहते हैं-ये है डर और डेयर का बैटलग्राउंड.वेलकम टू केपटाउन.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि शो की शूटिंग हाल ही में केप टाउन में खत्म हुई है.सोमवार को शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने रैपअप अनाउंस किया था. केपटाउन में 42 दिन के लंबे शेड्यूल के बाद 21 जून को शूट का पैकअप हो गया. रोहित ने शूट खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 42 दिन की लंबी, क्रेज़ी और एक्शन पैक्ड शूटिंग के बाद ये यात्रा खत्म हो गई. हालांकि ये सीज़न कुछ एक्स्ट्रा स्पेशल है. एक तरह पूरा विश्व डर से जी रहा है वहीं इस शो के सारे क्रू मेंबर्स, टीम कलर्स, स्टंट टीम और कंटेस्टेंटस ने गजब का साहस और लगन दिखाया और इस सीज़न को सभी मुसीबतों के बावजूद पूरा करने में मदद की. मैं भगवान और यूनिवर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि इतनी मुसीबतों के बावजूद हमने बिना कठिनाई के सीज़न का शूट पूरा कर लिया.
मैं गर्व से कह सकता हूं कि इस बार हम शो को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने में सफल हुए हैं.हम इस एडवेंचर को आप सबके साथ शेयर करने का इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं. हम साउथ अफ्रीका से मुंबई जल्द लौट रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11...जल्द आ रहा है. आपको बता दें कि मेकर्स ने अब तक शो के ऑन एयर की डेट अनाउंस नहीं की है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)