Khatron Ke Khiladi 11: Nikki Tamboli और Varun Sood पर हुआ थर्ड डिग्री अत्याचार, बर्फीले पानी में दोनों को कराया टिप-टिप बरसा पानी पर डांस
KKK11: अत्याचार वीक में कंटेस्टेंट्स को दोगुना परेशान किया जा रहा है. निक्की तंबोली और वरुण सूद उसी टॉर्चर का शिकार हो रहे हैं. उन्हें बर्फीले ठंडे पानी में खड़ा करके डांस करने के लिए कहा जा रहा है.
Nikki Tamboli Varun Sood Danced Together: खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) अब अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गया है और जैसे-जैसे ये आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे और भी ज्यादा दिलचस्प और मनोरंजक भी होता जा रहा है. जहां पिछले हफ्ते के मेडल को लेकर कंटेस्टेंट्स में जंग देखने को मिली तो इस बार अत्याचार वीक है यानी कंटेस्टेंट पर डबल अत्याचार हो रहे हैं. टास्क से पहले भी अत्याचार और टास्क के दौरान भी अत्याचार. इस अत्याचार का शिकार होने वाले हैं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और वरुण सूद (Varun Sood). कैसे... आइए बताते हैं आपको.
निक्की तंबोली और वरुण सूद ने किया डांस
इस बार अत्याचार वीक है यानी कंटेस्टेंट को दोगुना परेशान किया जा रहा है. शो का एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि निक्की तंबोली और वरुण सूद को एक बड़े से टैंक में खड़ा किया गया है, जिसमें नीचे बर्फ ही बर्फ है. वहीं उनके ऊपर भी बर्फीला पानी डाला जा रहा है. दोनों को टिप-टिप बरसा पानी गाने पर डांस करने के लिए कहा जाता है. अब आगे क्या होता है वो आप इस वीडियो में ही देख लीजिए.
View this post on Instagram
निक्की तंबोली की हुई है शो में दोबारा वापसी
पहले ही एपिसोड के बाद निक्की तंबोली को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन तीसरे हफ्ते में उनकी दोबारा वापसी हो गई है. उन्हें शो में एक और मौका दिया गया है. हालांकि उन्होंने आते ही ये साबित कर दिया कि दूसरे मौके का फायदा वो हर हालत में उठाएंगीं और हार नहीं मानेंगी. अभिनव शुक्ला के साथ किए गए टास्क में उन्होंने अपनी पूरी जी जान लगा दी और फीयर फंदे से खुद भी बचीं और अभिनव को भी बचा लिया. शनिवार का एपिसोड तो हंगामेदार था ही रविवार का एपिसोड भी जबरदस्त होने वाला है, जिसमें फीयर फंदे से बचने की पूरी कोशिश कंटेस्टेंट करते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ेंः Khatron Ke Khiladi 11 की एक्स कंटेस्टेंट Nikki Tamboli ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को दिया ‘Monday Motivation’