Khatron Ke Khiladi 11: कर्लस टीवी पर आ रहे शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शो को फिल्म प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. शो पर सिर्फ टास्क ही नहीं बल्कि हंसी-मजाक भी होता रहता है. शो के कई वीडियोज और प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते हैं, जिन्हें देख फैंस भी आने वाले एपिसोड को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इसमें निक्की तंबोली रोहित शेट्टी की इंसल्ट करती नजर आ रही हैं. हालांकि, दोनों के बीच हो रही ये बातचीत मजाक का एक हिस्सा है. निक्की की इस इंसल्ट के बाद रोहित भी उन्हें करारा जवाब देते हैं. शो का ये प्रोमो काफी हंसी-मजाक का है. दरअसल, रोहित ने निक्की से रणवीर और सारा अली खान से संबंधित एक सवाल किया था, जिसका जवाब देने में निक्की असमर्थ थीं.


शो के होस्ट रोहित शेट्टी टास्ट से पहले कंटेस्टेंट के साथ थोड़ा मजाक करके उन्हें कूल कर देते हैं, ताकि टास्क के समय सीरियस हुए माहौल को थोड़ा मजाक में बदला जा सके. दरअसल, इंस्टाग्राम पर कलर्स के पेज पर खतरों के खिलाड़ी 11 का एक प्रोमो अपलोड किया गया है. इसमें अर्जुन बिजलानी और निक्की तंबोली को एक टास्क दिया जा रहा है. टास्क से पहले रोहित दोनों से एक सवाल करते हैं, जिसके गलत जवाब देने पर कंटेस्टेंट को स्वीमिंग पुल में गिरना होता है. ऐसे में रोहित सवाल करते हैं कि फिल्म सिंबा के गाने आला रे आला सिंबा आला में सिंबा कितनी बार आता है?


इस पर निक्की जवाब देती हैं कि सर, पता नहीं. मैंने फिल्म नहीं देखी. निक्की का ये जवाब सुनकर रोहित भी हैरान रह जाते हैं और उन्हें कहते हैं, 'इंसल्ट, तू मूवी देखती नहीं है क्या? कलर्स वाले सीधे जंगल से लेकर आए हैं क्या तेरे को? लेडी टार्जन.' रोहित का ये जवाब सुनकर वहां खड़े सभी कंटेस्टेंट हंसने लगते हैं. बता दें कि फिल्म सिंबा के प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी ही थे और उसमें रणवीर सिंह और सारा अली खान उसमें मुख्य भूमिका में नजर आए थे.






बता दें कि निक्की तंबोली शो की पहली कंटेस्टेंट थी, जो शो से पहली बार में ही बाहर हो गई थीं. हालांकि, शो में उनकी दोबारा वापसी हुई है. इससे पहले निक्की बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं और लोगों ने निक्की को काफी पसंद किया था.


90 करोड़ के घर से लेकर 1300 करोड़ की प्रॉपर्टी तक, इतनी लग्जरी लाइफ जीते हैं Ram Charan Teja
इतनी लग्जरी लाइफ जीती हैं Divyanka Tripathi, आलीशान घर से लेकर करोड़ों की संपत्ति के बारे में जानिए