छोटे पर्दे की कोमोलिका के नाम से मशहूर उर्वशी ढोलकिया के फैन्स के लिए एक सैड न्यूज़ आ है. उर्वशी ढोलकिया पहले जल्द ही टेलीविजन स्क्रीन पर दिखने वाली थी. लेकिन अब ऐसी खबर है कि वो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाई देंगी. उर्वशी ढोलकिया रोहित शेट्टी के रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में नजर नहीं आएंगी. आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया को दो साल पहले नच बलिए में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ देखा गया था. लेकिन अब वो फैन्स को स्टंट करते हुए नजर नहीं आएंगी.
इस सीजन में जहां खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में खिलाड़ी के लिए कई नाम सामने आए हैं. उन्हीं नामों में से एक था उर्वशी ढोलकिया का नाम. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये पहला सीजन नहीं है जिसमें उर्वशी को अप्रोच किया गया हो. शो के निर्माताओं ने कई बार उनसे संपर्क किया है. हालांकि, महामारी को देखते हुए उर्वशी अपनी मां और बच्चों को छोड़कर देश से बाहर जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती है. अगर ये शो पिछले सीजन की तरह मुंबई में हो रहा था, तो उर्वशी शायद इस सीजन में दिखाई दे सकती थी.
खैर, ये पूरी तरह से समझ में आता है और हम जल्द ही उर्वशी ढोलकिया उर्फ कोमोलिका को स्क्रीन पर वापस देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं. खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग समर में की जाएगी. फिलहाल मेकर्स ऐसी जगह की तलाश में हैं जो शूटिंग के लिए सुरक्षित हो क्योंकि कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर ये फैसला लेना है.