Khatron Ke Khiladi 11: कंटेस्टेंट वरुण सूद हुए घायल, दोस्त विशाल आदित्य सिंह ने किया उनका स्टंट
खतरों के खिलाड़ी 11 में एक स्टंट करने से पहले ही कंटेस्टेंट वरुण सूद घायल हो गए हैं. उनके पट्टी बंधी है. ऐसे में उनका स्टंट उनके दोस्त और एक्टर विशाल आदित्य सिंह करते हुए नजर आएंगे.
![Khatron Ke Khiladi 11: कंटेस्टेंट वरुण सूद हुए घायल, दोस्त विशाल आदित्य सिंह ने किया उनका स्टंट Khatron Ke Khiladi 11 Vishal Aditya Singh comes to the rescue of Varun Sood for a KKK stunt Khatron Ke Khiladi 11: कंटेस्टेंट वरुण सूद हुए घायल, दोस्त विशाल आदित्य सिंह ने किया उनका स्टंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/e463406a7deac43bf21c38c5379a2fb2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स वरुण सूद, निक्की तंबोली और अनुष्का सेन कुछ मुश्किल स्टंट दिखाते हुए नजर आएंगे. शो में स्टंट की तैयारी के दौरान वरुण सूद को चोट लग जाएगी. चोट लगने के बाद वरुण सूद अस्पताल में दिखाई देंगे. उनके पट्टी बंधी हुई दिखाई दिखाई देगी.
ऐसे में वरुण के दोस्त और एक्टर विशाल आदित्य सिंह उनकी ओर से स्टंट करने के लिए तैयार हो जाएंगे. वहीं, वरुण सूद स्टंट को लेकर अपना पक्ष रखते हैं. वह कहते हैं, "इसमें कोई शक नहीं है, स्टंट सच में कठिन था, और स्टंट शुरू होने से पहले ही, मैं गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके परिणामस्वरूप अन्य कंटेस्टेंट्स के बीच काफी तनाव था."
वरुण सूद ने आगे कहा, "हालांकि, विशाल को मेरी ओर से एक स्टंट करने के लिए आगे बढ़ते हुए देखना एक्साइटमेंट से भरपूर था. क्योंकि कंटेस्टेंट्स होने के नाते हमारे बीच भी कंपीटिशन है."
View this post on Instagram
वीक का सबसे खतरनाक स्टंट
इस वीकेंड होस्ट रोहित शेट्टी ने 'बेस्ट ऑफ स्टंट्स वीक' पेश किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि टास्क की कठिनाई को देखते हुए क्या निक्की और अनुष्का स्टंट करने की कोशिश भी करेंगे और क्या विशाल खुद को किसी दोस्त की मदद करने के लिए मुसीबत में डालेंगे.
अनुष्का सेन से अच्छी बॉन्डिंग
अनुष्का अब रियलिटी शो में नजर आ रही हैं और उन्होंने को-कंटेस्टेंट विशेष रूप से वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग की है. वह उन्हें 'भैया' कहती हैं और वरुण के घर पर वर्चुअल सॉकर खेलने में भी समय बिताती हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)