Rahul Vaidya and Shweta Tiwari Video: खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) में इस बार हर हफ्ते कोई न कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के दूसरे हफ्ते में K मेडल को लेकर जंग छिड़ी हुई नजर आई तो इस हफ्ते शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने कंटेस्टेंट्स को बांट दिया है दो टीमों में. एक है श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की टीम तो दूसरी है राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की टीम. इस हफ्ते एक टीम के तौर पर ही कंटेस्टेंट परफॉर्म कर रहे हैं और जिसमें राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की टीम लीड कर रही है. वहीं जब इसी बात का जश्न राहुल वैद्य अपनी टीम के साथ मना रहे थे तो कुछ ऐसा हुआ कि सभी ने मिलकर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और राहुल वैद्य की ही बैंड बजा दी. क्यों और कैसे...चलिए बताते हैं आपको.


राहुल और श्वेता दोनों पर हुआ थर्ड डिग्री टॉर्चर
खतरों के खिलाड़ी 11 को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इस हफ्ते के एपिसोड में राहुल वैद्य की टीम ने 2 टास्क जीतकर 20 प्वाइंट्स स्कोर कर लिए हैं तो वहीं श्वेता तिवारी की टीम 10 प्वाइंट पर है. अब राहुल वैद्य अपनी टीम के साथ इसी का जश्न मना रहे थे कि अचानक श्वेता तिवारी की पूरी टीम वहां आ पहुंचीं और दोनों में बातों ही बातों में मुकाबले की नौबत आ गई. बस फिर क्या था. राहुल की टीम ने भी ऐलान कर दिया कि उनके कैप्टन यानी राहुल वैद्य 5 मिनट तक पानी में बिना सांस लिए रह सकते हैं और पानी से भरे ड्रम में उनका मुंह डाल दिया. फिर बारी आई श्वेता तिवारी की जिन्हें करंट के झटके दे दिए गए और दोनों टीमों के खिलाड़ी दोनों को ऐसा ही बेहाल छोड़कर वहां से चले गए. 






रोहित शेट्टी ने निक्की को सुनाई खरी खरी
शनिवार को निक्की तंबोली पर रोहित शेट्टी फिर से बरसते हुए नजर आए. उन्होंने निक्की तंबोली के फिर से टास्क अबॉर्ट करने पर उन्हें खरी खोटी सुनाई. शुरुआती हफ्ते में भी निक्की तंबोली ने लगातार तीन टास्क अबॉर्ट किए थे जिसके कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था. लेकिन फिर उनके कहने पर शो में उनकी वापसी हुई. वहीं अब जब वापस आने के बाद निक्की ने फिर से टास्क अबॉर्ट किया तो रोहित शेट्टी का गुस्सा फिर से फूट पड़ा.


ये भी पढ़ेंः Khatron Ke Khiladi 11: ’K’ मेडल के लिए शेरों से भिड़े Rahul Vaidya और Aastha Gill, शेरों को गाना गाकर मनाने की कोशिश करते दिखे राहुल


ये भी पढ़ेंः Khatron Ke Khiladi 11 की एक्स कंटेस्टेंट Nikki Tamboli ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को दिया ‘Monday Motivation’