New Bhojpuri Song Do Ghoont: Khesari Lal के 'दो घूंट' भोजपुरी सॉन्ग ने रिलीज के चंद घंटों में उड़ाया गर्दा, अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
Khesari Lal New Bhojpuri Song Do Ghoont: खेसारी लाल यादव का नया गाना भोजपुरी सॉन्ग ‘दो घूंट’ रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
![New Bhojpuri Song Do Ghoont: Khesari Lal के 'दो घूंट' भोजपुरी सॉन्ग ने रिलीज के चंद घंटों में उड़ाया गर्दा, अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो Khesari Lal New Bhojpuri Song Do Ghoont Video break the Internet, Watch here New Bhojpuri Song Do Ghoont: Khesari Lal के 'दो घूंट' भोजपुरी सॉन्ग ने रिलीज के चंद घंटों में उड़ाया गर्दा, अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/4e18a74a4377ae3954a3809fc7f5ff02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal Do Ghoont Song: भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) का नया गाना ‘दो घूंट’रिलीज हुआ है. यह गाना निया शर्मा के फेमस सॉन्ग ‘दो घूंट’ (Do Ghoont) भोजपुरी वर्जन हैं. खेसारी लाल के ‘दो घूंट’ (Do Ghoont) भोजपुरी सॉन्ग ने रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद से इंटरनेट पर तहलका मचा कर रख दिया है. खेसारी लाल (Khesari Lal) का न्यू भोजपुरी सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है. खेसारी लाल का नए साल में ये पहला भोजपुरी सॉन्ग है जिसने आते ही धमाका कर दिया है.
‘दो घूंट’ भोजपुरी सॉन्ग में खेसारी लाल यादव संग एक्ट्रेस नमृता मल्ला भी नजर आ रही हैं. इस गाने में नमृता बेहद दिलकश़ पोज़ देती दिख रही हैं. ‘दो घूंट’ में भोजपुरी एक्ट्रेस नमृता मल्ला के बेहतरीन बेली ड़ांस मूव्स देख आप भी उन पर से अपनी नज़र नहीं हटा पाएंगे. वहीं इस गाने में खेसारी लाल यादव पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो खेसारी ने पुलिस की वर्दी के साथ जीन्स पहन रखा है.
खेसारी लाल के दो घूंट गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. खेसारी के इस न्यू सॉन्ग को कल ही यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है. रिलीज से सिर्फ एक दिन बाद ही भोजपुरी सॉन्ग दो घूंट को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. दो घूंट भोजपुरी सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने मशहूर लोकगायिका शिल्पी राज संघ मिलकर गाया है.
दो घूंट भोजपुरी सॉन्ग का म्यूजिक शुभम राज ने दिया है, जबकि गाने के बोल अजीत मंडल ने लिखे हैं. इस भोजपुरी सॉन्ग दो घूंट को बीभन्शु तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जबकि 'दो घूंट' के इस खूबसूरत ड़ांस मूव्स कोकोरियोग्राफ लक्की विश्वकर्म ने किया है. बता दें कि इससे पहले सनी लियोनी ने बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस के सुपरहिट सॉन्ग पानी पानी का भोजपुरी वर्जन जारी किया था.
यह भी पढ़ें:- Love Story: खूबसूरती में कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं R Madhavan की पत्नी, फिल्मी कहानी की तरह थी लव स्टोरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)