छठ पर्व से पहले Khesari Lal Yadav के दो धमाकेदार गानों के वीडियो वायरल
खेसारी लाल यादव के इस गीत को खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने ये गाना देसी अंदाज में गाया है. इस गीत के बोल हैं 'छठ घाटे चली...' जिसमें खेसारी के साथ अंतरा सिंह प्रियंका भी हैं.
भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव का जलवा खूब है. इनके गाने खूब धमाल मचाते हैं. और खेसारी यादव यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्रिटी भी हैं. हर खास मौके पर खेसारी लाल यादव अपने गाने रिलीज़ करते रहते हैं. वहीं अब छठ पर्व से पहले उनके दो गानों के वीडियो वायरल हो गए हैं. जो खूब धमाल मचा रहे हैं.
ऐसा है पहला छठ गीत
खेसारी लाल यादव के इस गीत को खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने ये गाना देसी अंदाज में गाया है. इस गीत के बोल हैं 'छठ घाटे चली...' जिसमें खेसारी के साथ अंतरा सिंह प्रियंका भी हैं. दोनों ने मिलकर इस गाने को गाया है. वहीं इस गाने को लिखने वाले अखिलेश कश्यप थे. और संगीत दिया है श्याम सुंदर ने. इस गाने में छठ महापर्व के मशहूर गीत 'कांच ही बास के बहंगिया' के भी कुछ शब्द भी हैं,
इस गाने को यू-ट्यूब पर रिलीज हुए दो ही दिन हुए हैं लेकिन अब तक इसे 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है.
दूसरा छठ सॉन्ग भी मचा रहा है धूम
इसके अलावा खेसारी लाल यादव का ही दूसरा नया छठ गीत भी सामने आया है. जो आज ही रिलीज हुआ है. इस गाने को भी बहुत पसंद किया जा रहा है. जिसे लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने और संगीत दिया है रमेश कुमार ने. वहीं इसके सिंगर खेसाली लाल यादव ही हैं.
अक्षरा सिंह के साथ खेसारी की जमती है जोड़ी
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. कुछ ही सालों में उन्होंने अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. अक्षरा सिंह और रानी चैटर्जी के साथ उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा जमती है. जब -जब दोनों स्क्रीन पर आते हैं तब तब जादू चलता ही चलता है. दोनों साथ में कई फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं.