Khesari Lal Yadav and Anisha Pandey Romantic Song: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) भोजपुरी जगत के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनके गाने उनके नाम से चलते हैं. जी हां खेसारी लाल यादव की कोई फिल्म रिलीज हो रही हो या कोई म्यूजिक एल्बम फैंस टकटकी लगाए उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार करते रहते हैं. खेसारी लाल यादव के पुराने गाने हो या नए गाने हर गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचाता नजर आता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गानों की लिस्ट में खेसारी लाल यादव के तीन से चार गाने तो होते ही हैं जिनमें से एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है, वह गाना है लहंगा लखनऊआ...
आदिशक्ति फिल्म्स चैनल पर रिलीज हुए इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अनीशा पांडे ने खूब लटके झटके मारे हैं. इस धमाकेदार गाने में अंतरा सिंह प्रियंका ने सुरों की महफिल जमाई है. तो वहीं इस शानदार गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. श्याम सुंदर ने इस गाने को म्यूजिक दिया है.
अनीशा पांडे इस गाने में लहंगा चोली पहने हुए जबरदस्त डांस करती दिखी हैं. खेसारी लाल यादव के साथ वीडियो में उनका रोमांटिक अंदाज देखने लायक है. एक्ट्रेस की मदमस्त अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं. कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हुए नाक में नथिया डाले हुए अनीशा पांडे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.