Bhojpuri Video Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये गाना यूट्यूब पर मचा रहा धूम
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक सॉन्ग यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में काजल राघवानी जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: पॉपुलर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का गाना 'पागल बनाइबे' यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में खेसारी लाल और काजल राघवानी जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. काजल राघवानी का बोल्ड लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने को यू्ट्यूब पर 187 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. ये गाना सबसे अधिक देखे जाने वाले भोजपुरी गानों में से एक है.
'पागल बनाइबे' गाने को खेसारी और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने दिया है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का सुपरहिट सॉन्ग भोजुपरी फिल्म 'दबंग सरकार' का है. फिल्म में खेसारी लाल यादव, आयुषी तिवारी, दीपिका त्रिपाठी, विनीत विशाल, संदीप यादव, जय शंकर पांडे, शुभ और अजय सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं.
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों और सॉन्ग में साथ काम किया है. खेसारी लाल यादव के साथ काजल की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. जल्द दोनों कई सॉन्ग और फिल्मों में साथ नजर आएंगे. फिलहाल लॉकडाउन के चलते शूटिंग रुकी हुई है. खेसारी लाल यादव को साल 2012 में भोजपुरी हिट फिल्म 'साजन चले ससुराल' से लोकप्रिया मिली. खेसारी लाल यादव की एक्टिंग और सॉन्ग दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं.
काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें:
सपना चौधरी के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, मिले 46 करोड़ से ज्यादा व्यूज
VIDEO: आहिल शर्मा ने भरे इवेंट में कहा 'Stop It', मामा सलमान खान ने यूं कराया शांत