Khesari Lal yadav and Kajal Raghwani Romantic Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते दिखते हैं. तो वहीं उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर तहलका मचाती हैं. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले उनको हर दूसरे दिन में गाने के साथ हाजिर होता हुआ देखना चाहते हैं. ऐसे मैं अपने फैंस की इच्छा पूरी करते हुए खेसारी लाल यादव हर हफ्ते कुछ ना कुछ धमाल मचाते नजर आते हैं. कभी कोई गाना लेकर हाजिर होते हैं, तो कभी इंस्टाग्राम पर वीडियोस और फोटोस के चलते इंटरनेट का गर्दा उड़ा डालते हैं. इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक ऐसा ही गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ जोड़ी जमाते हुए नजर आ रहे हैं. काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल यादव की जोड़ी दमदार है. और उसका सबूत है ये वीडियो, जो जल्द ही 100 मिलियन का आंकड़ा पार करने जा रही है.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की वीडियो याशि फिल्म्स पर रिलीज की गई थी. बेशक इस गाने को रिलीज़ हुए 3 साल का वक्त बीत गया हो लेकिन इस गाने की धुन आज भी भोजपुरी जगत में सुनाई देती है. इस गाने पर अभी तक 94 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. और यह आंकड़ा जल्द ही 100 के पार जाने वाला है.
इस गाने का टाइटल धुकुर धुकुर रखा गया है. यह गाना मशहूर से दुल्हन गंगा पार के का है. खेसारी लाल यादव के शानदार गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. काजल राघवानी के साथ साथ इस फिल्म में आम्रपाली दुबे में भी खूब धमाल मचाया था.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Mirror Selfie: शाहरुख खान ने शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस बोले- ये तो डॉन-3 का लुक है!
Tv की पार्वती ने कैमरे के सामने पहनी ट्रांसपेरेंट साड़ी, सिजलिंग लुक देख मदहोश हुए फैंस