नई दिल्ली: एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव और मोनालिसा दोनों ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इन दिनों खेसारी लाल और मोनालिसा का भोजपुरी सॉन्ग 'घड़ी में बजल बाटे अब साढ़े तीन' यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाने में दोनों स्टार्स के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. गाने में मोनालिसा बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 40 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस सॉन्ग को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो में मोनालिसा का बेहतरीन डांस मूव्स करते देखा जा सकता है.
इस रोमांटिक सॉन्ग को इंदु सोनाली ने गाया है. गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक राजेश रजनिश ने दिया है. खेसारी लाल यादव और मोनालिसा ये सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'नागिन' का है. फिल्म में खेसारी लाल यादव, रानी चटर्जी, मोनालिसा और मनोज टाईगर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
बता दें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने बोल्ड फोटो और वीडियो की वजह से हमेशा फैन्स के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. मोनासिला भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव की बात की जाए तो वह अपनी सिंगिंग के साथ-साथ बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
बिहार की लड़की से शादी करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत? वायरल हो रहा शादी की बात करते उनका ये Video
वर्धन पुरी ने दादा अमरीश पुरी को खास अंदाज में दी जयंती पर श्रद्धांजलि, साझा की ये खूबसूरत यादें