Bhojpuri Song: बारिश में भीगी Monalisa को देख अटका Khesari Lal Yadav का दिल, सुहाने मौसम में हुई रोमांस की बारिश
Bhojpuri News: भोजपुरी जगत में जब भी किसी हिट जोड़ी का नाम पुकारा जाता है तो खेसारी लाल यादव और मोनालिसा का नाम टॉप पर आता है.
Khesari Lal yadav and Monalisa Hot video: भोजपुरी जगत में जब भी किसी हिट जोड़ी का नाम पुकारा जाता है तो खेसारी लाल यादव और मोनालिसा का नाम टॉप पर आता है. दोनों ने एक साथ कई हिट गाने दिए हैं. जिनमे से एक गाना है खाली बतिया से काम नहीं चली ए. इस गाने को डीडीएस डिजिटल गाने पर रिलीज किया गया है. 2019 में रिलीज हुआ ये गाना आज भी तहलका मचाए हुए है.
मोनालिसा ने अपने करियर में 150 से ज्यादा हिट म्यूजिक एल्बम दिए हैं. इन गानों में मोनालिसा की जोड़ी भोजपुरी जगत के कई नामी चेहरों के साथ जुड़ी लेकिन खेसारी लाल यादव के साथ उनकी केमेस्ट्री हमेशा से ही टॉप पर बनी रही है. फैंस को इन दोनों की कातिल अदाएं देखना खूब पसंद हैं. खेसारी लाल यादव तो भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं ही लेकिन मोनालिसा तो अब भोजपुरी सिनेमा के साथ छोटे पर्दे की भी क्वीन बन चुकी हैं.
इस गाने पर अभी तक 6,022,885 व्यूज आ चुके हैं. और ये आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. 17 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक कर अपने प्यार की बौछार की है. मोनालिसा और खेसारी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए हमेशा एक नए अंदाज में नजर आते हैं. अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए ये स्टार्स खूब मशक्कत करते हैं.
KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी
KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका