Khesari Lal Bhojpuri latest Song Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का दबदबा भोजपुरी जगत में खूब है. बिग बॉस (Bigg Boss) में जब से खेसारी लाल यादव नजर आए हैं तब से उनकी फैन फॉलोइंग सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. अब खेसारी लाल यादव केवल भोजपुरी हसीनाओं के साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर नहीं आते बल्कि अब तो वह छोटे पर्दे पर भी अपना डंका बजाते देखते हैं. टीवी इंडस्ट्री की कई हसीनाओं के साथ खेसारी लाल यादव ने हाल ही में नई-नई जोड़ी जमाई है. जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला है. सारेगामा हम भोजपुरी (Saregama Hum Bhojpuri) पर हाल ही में खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हुआ था, जिसने 100 मिलियन से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. जी हां इस वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ अर्शिया अर्शी ने काम किया है.
1 महीने पहले रिलीज हुए गाने ने व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अर्शिया अर्शी के साथ रोमांस करते हुए खेसारी लाल यादव की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया है. खेसारी लाल यादव के इस गाने को फिल्मी पार्टियों में बजाया जाता है. कृष्णा बेदर्दी ने इस शानदार गाने के लिरिक्स लिखे हैं. कन्हैया कुमार यादव ने इस गाने को कंपोज किया है.
जिस तरह खेसारी लाल यादव ने अर्शिया अर्शी के साथ पर्दे पर रोमांस फरमाते हुए दर्शकों के साथ कनेक्ट करने की कोशिश की है, वो कबीलय तारीफ है. शायद यही वजह है कि दर्शकों ने भी इस गाने पर भरपूर प्यार लुटाया है. खेसारी लाल यादव के इस गाने को आप सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सुन सकते हैं. यह गाना आपको, गाना, जिओ सावन, स्पॉटिफाई जैसी हर एप पर सुनने को मिलेगा.