खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस सॉन्ग का यूट्यूब पर मचा धमाल, मिले 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज
भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी में से एक है. इन दिनों यूट्यूब पर इनका एक सॉन्ग मुस्कि मार के जे बोला ला करेजउ काफी सुना जा रहा है. इसके 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
![खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस सॉन्ग का यूट्यूब पर मचा धमाल, मिले 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज Khesari Lal yadav Kajal Raghwani music Muski Maar Ke Je Bolela Karejau Song खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस सॉन्ग का यूट्यूब पर मचा धमाल, मिले 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/12144016/Khesari-Lal-Yadav-Kajal-raghwani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी लोग काभी पसंद करते हैं. इन दोनों के गानें, एल्बम और फिल्में अक्सर यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में शामिल होती हैं. इन दिनों इनका एक पॉपुलर सॉन्ग यूट्यूब पर काफी सुना जा रहा है. इस सॉन्ग का नाम मुस्कि मार के जे बोला ला करेजउ है. यह भोजपुरी के सबसे रोमेंटिक सॉन्ग में एक है. इसे खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा यानी 21,395,589 व्यूज मिल चुके हैं.
मुस्कि मार के जे बोला ला करेजउ भोजपुरी गाने का म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने कंपोज किया है जबकि इसके बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इसका म्यूजिक बहुत शानदार है. प्रियंका सिंह की आवाज काजल राघवानी की खूबसूरती पर फिट बैठती है. सॉन्ग में काजल राघवानी बहुत ही प्यारी और खूबसूरत नजर आ रही हैं. वह अपनी दिलकश और डांसिंग मूव्स लोगों का दिल जीत रही हैं. दोनों की जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद है.
यहां देखिए खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का गाना-
यह सॉन्ग साल 2018 में आई भोजपुरी फिल्म मैं सहरा बांध के आऊंगा का है. इस सॉन्ग की तरह यह फिल्म भी सुपरहिट हुई थी. आपको बता दें कि इन दोनों ने साथ में इतनी फिल्मों में साथ काम किया है कि लोगों ने इनके अफेयर की चर्चा शुरू कर दिए थे. यहां तक की ये कहा जाने लगा था कि दोनों रिलेशनशिप में है. हालांकि खेसारी लाल यादव ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वह दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)