Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के इस Sad Song का जलवा, मिले 90 लाख से ज्यादा व्यूज
भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव के दर्द भरे गाने को काफी सुना जा रहा है. इस गाने का नाम 'कतही लगा लेलु' है. कहा जा रहा है कि इस गाने को खेसारी लाल यादव ने काजल के साथ हुए मतभेदों के बाद गाया है. इस गाने को अब तक 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों ने एक-दूसरे पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. ये विवाद में लंदन में हुई एक शूटिंग के दौरान लगे लॉकडाउन से शुरू हुआ और अभी तक जारी है. इस बीच खेसारी लाल यादव ने एक दर्द भरा गाना लॉन्च किया है.
खेसारी लाल यादव के इस गाने का नाम 'कतही लगा लेलु' है. इस गाने में उन्होंने काजल राघवानी के अलग होने से उनका दर्द साफ झलक रहा है. इस गाने को खुल खेसारी लाल यादव ने गाया है. हालांकि ये गाना अभी ऑडियो वर्जन में लॉन्च हुआ है. लेकिन इसे काफी पसंद किया था. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपने यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर लॉन्च किया है.
मिले 90 लाख से ज्यादा व्यूज
ये गाना खेसारी लाल यादव के यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी को लॉन्च हुआ था. इस गाने के बोल अभिषेक तिवारी ने लिखा है और इसका म्यूजिक संजय मिश्रा ने कंपोज किया है. इस गाने को यूट्यूब पर ही 90 लाख से ज्यादा यानी 9,001,039 बार सुना और देखा जा चुका है. इसके अलावा इस गाने को अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर करोड़ों बार सुना जा चुका है.
यहां देखिए खेसारी लाल यादव का सॉन्ग-
बता दें कि खेसारी लाल यादव ने इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं. लंदन में हुई घटना के बाद से काजल राघवानी समेत भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उनके खिलाफ हो गए हैं. ऐसा आरोप खेसारी ने आरोप लगाए हैं. खेसारी ने फेसबुक लाइव कर कई आरोप लगाए और कहा कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की तरह मारने की कोशिश की जा रही है. ये भी पढ़ेंलेडी लव दिशा परमार के लिए राहुल वैद्य ने बनाई खास डिश, शेयर किया ये स्पेशल वीडियो