Khesari Lal Yadav Viral bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का जाना माना नाम है. एक्टर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल यादव जितने अच्छे ऐक्टर हैं उतने ही अच्छे सिंगर भी हैं. खेसारी लाल यादव के कई गाने मिलियंस में म्यूजिक इकट्ठा कर चुके हैं. उनके गानों को सुनने के लिए फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इसी महीने बालाजी रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर अपना एक गाना रिलीज किया था जिसमें बहुत कोमल सिंह के साथ रोमांस फरमाते नजर आए थे एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि देखते ही देखते यह वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड करने लग गया. इस गाने का टाइटल दिहला दरदिया दोनों तरफ रखा गया है.
बालाजी रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने ने मात्र 15 दिनों में 9.5 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. और जल्द ही इस गाने पर 10 मिलीयन व्यूज देखने को मिल सकते हैं. 100K से भी ज्यादा लोगों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट की बौछार की है.
खेसारी लाल यादव ने इस गाने में जहां कोमल सिंह के साथ रोमांस फरमाया है, तो वहीं नेहा राज के साथ सुर से सुर मिलाए हैं. खेसारी लाल यादव के शानदार गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे. प्रियांशु सिंह ने इस गाने को म्यूजिक दिया है. तो वहीं यह गाना बालाजी रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. कोमल सिंह के साथ खेसारी लाल यादव की दमदार केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हो गए हैं. वह खेसारी लाल यादव के इंस्टाग्राम पर जाकर इस जोड़ी की तारीफ करने में लगे हुए हैं.