Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और फेमस सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों को लेकर अक्सर फैंस के बीच धूम मचाते हैं. वह हमेशा अपने फैंस की पसंद को ध्यान में रखकर कोई ऐसा गाना लेकर आते हैं जो धूम मचा देता है और ट्रेडिंग की लिस्ट में शामिल हो जाता है. इन दिनों उनका एक ऐसा ही नया गाना तहलका मचा रहा है. इस गाने की खास बात ये है कि ये गाना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'नमक हलाल' के गाने 'पग घुंघरू बांध' का भोजपुरी वर्जन है, जिसको काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. फैंस इस गाने को सुनने के बाद झूमते नजर आ रहे हैं.
गाने को कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खेसारी लाल यादव के इस गाने को अब तक मिलियन्स की संख्या में व्यूज आ चुके हैं और इसकी संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं इस गाने में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा नजर आ रही हैं.
दोनों के बीच की केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हो रहे हैं. दोनों ही गाने में जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल की ओर से इस गाने को भोजपुरी अंदाज में एकदम न्यू लुक दिया गया है. साथ ही खेसारी लाल खुद भी काफी अलग और धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं तो वहीं श्वेता महारा भी अपने लुक्स से सभी को दीवाना बना रही हैं. गाने को डिस्को थेक के अंदर फिल्माया गया है. गाने में खेसारी लाल और श्वेता महारा हिप हॉप स्टेप्स करते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि खेसारी लाल और श्वेता महारा के इस धमाकेदार गाने को सारेगामा हंगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 4.25 मिनट के इस म्यूजिक वीडियो में आर्टिस्ट्स के अलग-अलग डांस फॉर्म्स भी देखने को मिलेंगे. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है, जिनका साथ फेमस सिंगर शिल्पी राज ने दिया है.
गाने ने हफ्ते में 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज क्रॉस कर लिए हैं. गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने के लिरिक्स अजित मंडल ने लिखे हैं, जिसका म्यूजिक जयदीप वर्मा ने दिया है. गाने को डायरेक्ट टीम संजू ने किया है.
ये भी पढ़ें-