Bhojpuri Song Kajra: इंटरनेट पर आग लगा रहा है खेसारी लाल और महिमा सिंह का नया गाना कजरा, देखकर छूटेंगे पसीने
Bhojpuri Song Kajra: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल के फैंस को भी उनके नए-नए गानों का इंतजार रहता है. ऐसे में उनका एक गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.
![Bhojpuri Song Kajra: इंटरनेट पर आग लगा रहा है खेसारी लाल और महिमा सिंह का नया गाना कजरा, देखकर छूटेंगे पसीने khesari lal yadav mahima singh new bhojpuri song kajra video viral Bhojpuri Song Kajra: इंटरनेट पर आग लगा रहा है खेसारी लाल और महिमा सिंह का नया गाना कजरा, देखकर छूटेंगे पसीने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/1da65f2427c59038cfc66cefd537d5bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. खेसारी लाल के चाहनेवाले लाखों में हैं. अपने गानों व डांस से वह दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. फैंस को भी उनके नए-नए गानों का इंतजार रहता है. ऐसे में खेसारी लाल का एक गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.
दरअसल, हम बार कर रहे हैं हाल ही में रिलीज हुआ खेसारी लाल के नए गाने कजरा(Bhojpuri Song Kajra) की. इस गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. इन दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री हर कोई इनका मुरीद होता नजर आ रहा है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव 'पुष्पा' के अल्लू अर्जुन के अवतार में नजर आ रहे हैं. गाने में आप देख सकते हैं, खेसारी और भोजपुरी की नई हीरोइन महिमा सिंह के बीच ऐसा रोमांस दिखाया है, जो किसी के भी बदन में करेंट दौड़ा दे.
वहीं महिमा सिंह की भी हॉटनेस ने दर्शकों को पसीने से लत पत कर दिया है. गाने में महिमा सिंह ने अपना ग्लैमर ही नहीं बल्कि अपने हुस्न को भी बखूबी फ्लॉन्ट किया है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों ने रिलीज के बाद से खूब प्यार देना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि यह गाना रिलीज के बाद से ही वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है.
गाने में मेल वॉइस खेसारी लाल की तो फीमेल वॉइस शिल्पी राज की है. खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के इस भोजपुरी गाना 'कजरा' के वीडियो को आप अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. यहां इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
यह भी पढ़ें-
Alia Ranbir Wedding: शादी को लेकर रणबीर-आलिया की कुछ और ही थी प्लानिंग, नहीं कर पाए पूरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)