खेसारी लाल यादव की दीवानगी सिर्फ यूपी-बिहार के लोगों पर ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखी जाती है. खेसारी लाल यादव ने मेहनत और काबिलियत के दम पर लाखों फैंस बनाए हैं. खेसारी के फैंस उनके नए गाने और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. खेसारी लाल यादव ने हाल ही में अपने दीवानों के लिए नया भोजपुरी गाना रिलीज किया है. खेसारी का नया गाना एक सैड सॉन्ग है. जिसमें एक्टर की आंखों में खूब आंसू देखने को मिल रहे हैं. खेसारी लाल यादव के नए गाने 'प्यार परसो के कईल ना रहे' इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
खेसारी लाल यादव नए गाने प्यार परसो के कईल ना रहे में प्रेमिका की सगाई होते देख इमोशनल हो जाते हैं. नए वीडियो सॉन्ग में खेसारी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता के प्यार में दीवाने होते हैं लेकिन वह उन्हें धोखा देकर किसी और के नाम की अंगूठी अपने हाथों में पहन लेती हैं. खेसारी यह सब देख दुखी हो जाते हैं और रोने भी लगते हैं. नम आंखें लिए खेसारी वीडियो में दिखाई देते हैं. खेसारी लाल सिर्फ प्यार में धोखा ही नहीं बल्कि नीचा भी दिखाया जाता है.
खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना दिल टूटे आशिकों के लिए रिलीज किया है. प्यार में धोखा खाए आशिक खेसारी लाल के नए गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं. बता दें प्यार परसो के कईल ना रहे को खेसारी ने खुद गाया है. गाने के लिरिक्स अजीत हलचल ने लिखे हैं. वहीं गाने में म्यूजिक देने का काम राज गाजीपुरी ने किया है. पवन पाल ने गाने का निर्देशन किया है.
खेसारी लाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की फिल्म डोली सजा के रखना जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव आम्रपाली दुबे के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए दिखाई देंगे.
ब्राउन ड्रेस में निया शर्मा ने दिखाया कातिलाना अंदाज, फोटो शेयर कर फैंस से पूछा ये सवाल