Khesari lal Yadav Song: खूब धूम मचा रहा है ‘नाच के मलकिनी’, खेसारी लाल यादव का नजर आया जुदा अंदाज
खेसारी लाल यादव का गाना (Khesari Lal Yadav Song) रिलीज होते ही हिट हो जाता है और अब उनका नया गाना ‘नाच के मलकिनी’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
![Khesari lal Yadav Song: खूब धूम मचा रहा है ‘नाच के मलकिनी’, खेसारी लाल यादव का नजर आया जुदा अंदाज Khesari Lal Yadav Song Nach Ke Malkini got 17 million views on youtube, watch here Khesari lal Yadav Song: खूब धूम मचा रहा है ‘नाच के मलकिनी’, खेसारी लाल यादव का नजर आया जुदा अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/05/be1a9540ea05b58f19d91443fef1ce3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम है जिनके गाने हो या फिल्में खूब धूम मचाती हैं. खेसारी लाल यादव का गाना (Khesari Lal Yadav Song) रिलीज होते ही हिट हो जाता है और अब उनका नया गाना ‘नाच के मलकिनी’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 2 हफ्तों में इसे 17 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
खेसारी लाल यादव के साथ साथ इस गाने में पाखी हेगड़े, आकांक्षा दुबे भी हैं. और इन तीनों ने मिलकर गाने में जान डाल दी है. खेसारी लाल यादव के गाने वैसे ही रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं और ऐसा ही कुछ इस गाने के साथ भी देखने को मिल रहा है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार तो मिल ही रहा है वही लोग इस पर जमकर झम रहे हैं. क्योंकि खेसारी का ये गाना है ही ऐसा.इस गाने में खेसारी लाल यादव का अंदाज काफी जुदा लग रहा है और उनके फैंस को ये अंदाज खूब भा रहा है.
गाने के हिट होने से खुश हैं खेसारी
वहीं खेसारी लाल याद ‘नाच के मलकिनी’ गाने से काफी खुश हैं. ये गाना हिट हो गया है और इसने 17 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. वहीं खेसारी लाल यादव को उम्मीद है कि जल्द ही ये गाना 50 मिलियन व्यूज भी हासिल कर लेगा. यही कारण है कि उन्होंने पाखी और आकांक्षा के साथ आकर खुद फैंस का आभार भी जताया है. वो गाने की सफलता से काफी खुश हैं और जल्द ही नाया गाना लेकर भी आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)