Khesari Lal Yadav ने विदेशी एक्ट्रेस को सिखाई भोजपुरी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अभिनेता सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वर्कआउट वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.
![Khesari Lal Yadav ने विदेशी एक्ट्रेस को सिखाई भोजपुरी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो Khesari Lal Yadav teaches Bhojpuri language to foreign actress video goes viral on social media Khesari Lal Yadav ने विदेशी एक्ट्रेस को सिखाई भोजपुरी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26222601/khesari.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. खेसारी लाल सिंगिंग और बेहतरीन एक्टिंग के लिये जाने जाते हैं. फैन्स उनकी फिल्म और सॉन्ग रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अभिनेता सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वर्कआउट वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या भी अच्छी खासी है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह विदेशी एक्ट्रेस को भोजपुरी (Bhojpuri) सिखाते दिख रहे हैं. एक्टर ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए खेसारी लाल यादव ने कैप्शन में लिखा, "देसी बाबू अंग्रेजी मैडम #खेसारी के रंग, का भाई लोग कईसन लागल, लव यू."
खेसारी लाल यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है. अब तक इस वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. साथ ही कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भोजपुरी फिल्मों में कदम 'साजन चले ससुराल' से रखा. इस फिल्म ने उन्हें रातों रात भोजपुरी फिल्मों का सुपरस्टार बना दिया. खेसारी लाल के गाने यूट्यूब पर आते ही ट्रेंड करने लगते हैं. खेसारी लाल यादव कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. साथ ही खेसारी लाल रियेलिटी शो 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)