टीवी की पॉपुलर शो 'खिचड़ी' फेम एक्ट जमनादास मजीठिया उर्फ जेडी मजीठिया ने कुछ घंटे पहले अपने माता-पिता के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें उस वक्त की हैं, जब वह अपने मां-पिता के साथ कोरोना वायरस से संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण करवाने एक कैंप में गए थे. कई तस्वीरों के साथ उन्होंने इस पोस्ट में अपने अनुभवों को शेयर किया है.
इन अनुभवों में जेडी मजीठिया ने टीकाकरण की प्रक्रिया पर एक छोटी जानकारी भी दी और टीकाकरण शिविर में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के कुछ जरूरी जानकारी भी फैंस के साथ शेयर की. कोरोना टीकाकरण सेंटर की कई तस्वीरों शेर करते हुए उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता की देखभाल वैसे ही कर रहे हैं, जैसे उन्होंने यंग दिनों में उनकी की थी.
मां-बाप का हाथ पकड़ ले जार हे हैं लोग
जेडी ने लिखा, "आज तक माता-पिता अपने बच्चों का हाथ पकड़कर उनका टीकाकरण करवाने लेकर गए हैं- लेकिन आज, बच्चे अपने पैरेंट्स का हाथ पकड़ कोरोना वायरस का टीकाकरण करवाने के लिए लेकर जा रहे हैं. पूरी भूमिका उलटी हो गई है." जेडी ने बताया की उनके पैरेंट्स का टीकाकरण कैसे हुआ.
यहां देखिए जेडी मजीठिया का इंस्टाग्राम पोस्ट-
वैक्सीनेशन के दौरान मां ने पकड़ा हाथ
जेडी ने आगे लिखा,"मेरी मां ने वैक्सीनेशन के दौरान मेरा हाथ पकड़ लिया, क्या यादगार अनुभव है." उन्होंने आगे लिखा कि अपने अनुभव को इसलिए शेयर कर रहा ताकि आप भी अपने पैरेंट्स और बड़े-बुजुर्गों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने ले जाए हैं. आप में से कई लोगों की तरह मैं भी उन अफवाहें भी मेरी ध्यान में थी जिसमें कहा इसके रिएक्शन के बारे में कहा जा रहा है.
करवाया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जेडी ने आगे लिखा," लेकिन मैंने इन अफवाहों को नहीं माना. मेरे पिता 92 साल के हैं और मेरी मां 82 साल की हैं. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि अगर वे वोटिंग के लिए जाते हैं तो टीकाकरण क्यों नहीं किया जाता है, इसलिए अपने परिवार के डॉक्टर से सलाह लें. उसका सकारात्मक जवाब मिलने के बाद, गोरेगांव (ईस्ट) में नेस्को केंद्र में मैंने मेरे माता-पिता के लिए टीकाकरण करवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था."
ये भी पढ़ें-
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के इस Sad Song का जलवा, मिले 90 लाख से ज्यादा व्यूज