बेटियों को लेकर ओवर-प्रोक्टेक्टिव हैं Boney Kapoor, खुद चुनेंगे Khushi Kapoor के डेब्यू फिल्म में हीरो
एक इंटरव्यू में खुशी ने ये भी कहा कि वह अपने ड्रीम डेब्यू का इंतज़ार कर रही रही हैं और अगर उन्हें करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करें तो इससे ज्यादा खुशी की बात उनके लिए कोई और नहीं होगी. लेकिन यहां भी कहानी में ट्विस्ट है.
![बेटियों को लेकर ओवर-प्रोक्टेक्टिव हैं Boney Kapoor, खुद चुनेंगे Khushi Kapoor के डेब्यू फिल्म में हीरो Khushi Kapoor reveals father Boney kapoor will select her co-star in debut film बेटियों को लेकर ओवर-प्रोक्टेक्टिव हैं Boney Kapoor, खुद चुनेंगे Khushi Kapoor के डेब्यू फिल्म में हीरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/25b9284a9eb62478fa1663449dcf119a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की छोटी बहन खुशी कपूर(Khushi Kapoor) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पिता बोनी कपूर एक ओवर-प्रोटेक्टिव फादर हैं. वह उनपर नजर रखते हैं औ कई बार तो घर में कर्फ्यू जैसी स्थिति होती है कि किसके साथ हो! कहां हो! खुशी ने कहा था, एक बार तो मेरे पापा ने मेरी फ्रेंड को मैसेज करके कहा था, बेटा! तुम मुझे अपनी और खुशी की एक तस्वीर भेजो.
इस इंटरव्यू में खुशी ने ये भी कहा कि वह अपने ड्रीम डेब्यू का इंतज़ार कर रही रही हैं और अगर उन्हें करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करें तो इससे ज्यादा खुशी की बात उनके लिए कोई और नहीं होगी. लेकिन यहां भी कहानी में ट्विस्ट है. खुशी ने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म में उनका को-स्टार उनके पिता बोनी कपूर ही फाइनल करेंगे. जब इंटरव्यू में खुशी से पूछा गया कि अब वो 18 साल की हो चुकी हैं तो क्या उनके पिता इस बात को स्वीकार करेंगे कि उनका कोई ब्वॉयफ्रेंड हो?
इस सवाल के जवाब में खुशी ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे पिता इस बात को लेकर शायद ओपन रहेंगे कि कल को मेरा ब्वॉयफ्रेंड बन सकता है. आपको बता दें कि खुशी इन दिनों फिल्ममेकिंग की पढ़ाई करने के लिए न्यूयॉर्क में हैं.' यहीं से उनकी बड़ी बहन जान्हवी ने भी फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की थी और फिर फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)