Kiara Advani- Disha Patani Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी बॉलीवुड की दो ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ की थी लेकिन कियारा वर्तमान में दिशा से काफी आगे हैं. ये दोनों लड़कियां सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी का हिस्सा थीं और 2016 में इस फिल्म के रिलीज होने के बाद उन्हें पहचान मिलने लगी. दिशा को इस फिल्म ने बॉलीवुड में लॉन्च किया. कियारा ने 2014 में फुगली के साथ अपनी बी-टाउन यात्रा शुरू कर दी थी, लेकिन ये उनके करियर को आगे बढ़ाने में विफल रही.
साक्षी धोनी की भूमिका निभाने के बाद नेटफ्लिक्स की घोस्ट स्टोरीज़ में उनकी भूमिका ने उन्हें एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया. साल 2018 में रिलीज़ हुई तेलुगु थ्रिलर भारत अने नेनु में उनका किरदार हो या कबीर सिंह और गुड न्यूज़ में उनकी भूमिकाएं एक्ट्रेस ने खूब नाम कमाया. ओटीटी पर रिलीज़ हुई लक्ष्मी बॉम्ब और इंदू की जवानी सहित उनके पिछले कुछ किरदारो के लिए भी उन्हें काफी तारीफ मिली. दिशा पाटनी के लिए एसएसआर के साथ बड़े लॉन्च के बाद टाइगर श्रॉफ के साथ साल 2018 में रिलीज़ हुई बाघी 2 में अच्छी साहित हुई. इसके बाद प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित सलमान खान के साथ उनको फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई में भी देखा गया था. ये फिल्म साल 2021 में ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी.
लेकिन ये सभी फिल्में दिशा को उतना फायदा नहीं दिला पाईं. दूसरी ओर कियारा आडवाणी आज फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. वो आलिया भट्ट के बाद सारा अली खान, अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर जैसे स्टार किड्स को भी पीछे छोड़ रही हैं. आन वाले समय में कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शेरशाह, कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2, वरुण धवन के साथ जुग जुग जीयो और विक्की कौशल के साथ मिस्टर लेले में नजर आने वाली हैं.