Kiara Advani और Varun Dhawan ने Diljit Dosanjh के गाने Lover पर दिखाई क्यूट केमिस्ट्री, Ranveer Singh ने भी की तारीफ
Kiara Advani And Varun Dhawan Groove on Diljit Dosanjh's Song Lover: बहुत जल्द दर्शकों को कियारा आडवाणी और वरण धवन की जोड़ी देखने के मिलेग. दोनों फिल्म 'जग जुग जीयो' में साथ काम कर रहे हैं...
![Kiara Advani और Varun Dhawan ने Diljit Dosanjh के गाने Lover पर दिखाई क्यूट केमिस्ट्री, Ranveer Singh ने भी की तारीफ Kiara Advani And Varun Dhawan Showcase Their Cute Chemistry As They Groove Together To Diljit Dosanjh Song Lover Ranveer Singh Comment Kiara Advani और Varun Dhawan ने Diljit Dosanjh के गाने Lover पर दिखाई क्यूट केमिस्ट्री, Ranveer Singh ने भी की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/415360816ffccba7b50c2e5113e50702_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiara Advani And Varun Dhawan Groove on Diljit Dosanjh's Song Lover: वरुण धवन और कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'जग जुग जीयो' में साथ दिखाई देंगे. एक्टर्स अक्सर इंस्टाग्राम पर बीटीएस वीडियोज़ साझा करते हैं. ऐसे में आज यानी गुरुवार को कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर वरुण धवन के साथ अपना एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में कियारा और वरुण, दिलजीत दोसांझ के एल्बम 'मून चाइल्ड एरा' के पॉपुलर गाने 'लवर' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. कियारा और वरुण का ताजा वीडियो इस बात का सबूत है कि ये गाना किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है.
View this post on Instagram
Kiara Advani And Varun Dhawan viral video: इस वीडियो को उनकी वैनिटी वैन के अंदर शूट किया गया लगता है. वरुण और कियारा की केमिस्ट्री चर्चा में है. गाने पर साथ में थिरकते हुए दोनों जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. कियारा ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'बीइंग एडल्ट्स'. दोनों के इस प्यारे वीडियो पर रणवीर सिंह ने भी दिल के इमोटिकॉन्स और हंसते हुए इमोजी शेयर किया.
View this post on Instagram
About Jug Jug Jiyo: रणवीर सिंह के अलावा कियारा आडवाणी और वरुण धवन के फैंस भी इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'सो क्यूट', एक ने लिखा, 'शानदार'. इसके अलावा एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी वरुण और कियारा के वीडियो पर प्यार बरसाया है. फिल्म की बात करें तो 'जग जुग जीयो' में अनिल कपूर, नीतू कपूर और प्राजक्ता कोली भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. राज मेहता के निर्देशन में बनी ये फिल्म दो शादीशुदा जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है. आपको बता दें कि फिल्म 'जुग जुग जीयो' से आठ साल बाद नीतू कपूर भी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'बेशरम' में अपने पति ऋषि कपूर और बेटे रणबीर कपूर के साथ देखा गया था.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)